केंद्र सरकार ने एक और मनमानी कहें या चुकाने वाला फैसला लिया है “अग्निपथ स्कीम” जिसके तहत केवल 4 साल के लिए देश का युवा सेना में नौकरी कर सकेगा।
भारत देश में सेना में जाने के लिए हमारे देश के युवा बहुत उत्सुक होते हैं की सेना में भर्ती के बाद हमे मौका मिलेगा देश की सेवा करने के लिए परन्तु नरेंद्र मोदी सरकार ने अपनी नई “अग्निपथ स्कीम” को लेकर देश के युवा का मनोबल तोड़े दिया है ।
क्या है “अग्निपथ स्कीम”
इस नई स्कीम के तहत देश का युवा केवल 4 साल देश की सेवा कर पाएगा, 4 साल के बाद उसे सेना से निकाल दिया जाएगा और यह “अग्निपथ स्कीम” तीनो सेनाओ में लागो है , ‘थल सेना’ , ‘नौ सेना’ , ‘वायु सेना’ इस स्कीम के तहत सेना में भर्ती युवाओं को कोई पद नहीं दिया जाएग।
मतलब उदाहरण से समझे तो अगर कोई युवा इस स्कीम के तहत 22 साल की उम्र में सेना में भर्ती होता है तो 26 साल की उम्र में वह युवा बेरोजगार हो जाएगा जिसके बाद उस युवा को कोई पेंशन नई मिलेगी और न कोई अन्य सुविधा जो किसी आम सैनिक को मिलती है ।
कितना होगा वेतन
पहली साल में मूल वेतन 30 ,000 रुपए होगा, परन्तु सैनिक के हाथ में 21 ,000 ही मिलेगा 30 % वेतन सेवा निधि में काट दिया जाएगा, दूसरी साल 33 ,000 रुपए , तीसरी साल 36 ,500 रुपए और अंतिम साल 40 ,000 रुपए होगा, हर साल 30 % वेतन सेवा निधि में काट दिया जाएगा। सेवा निधि से काटकर जो बचेगा वह उस युवा की सैलरी होगी । उसके बाद न कोई पेंशन और न कोई अन्य सुविधा देश का नौजवान अपनी युवा अवस्धा में ही बेरोजगार हो जाएगा।
मायावती जी से लेकर राहुल गाँधी तक विपक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा।
मायावती जी ट्वीट करते हुए लिखती है :
1. सेना में काफी लम्बे समय तक भर्ती लम्बित रखने के बाद अब केन्द्र ने सेना में 4 वर्ष अल्पावधि वाली ’अग्निवीर’ नई भर्ती योजना घोषित की है, उसको लुभावना व लाभकारी बताने के बावजूद देश का युवा वर्ग असंतुष्ट एवं आक्रोशित है। वे सेना भर्ती व्यवस्था को बदलने का खुलकर विरोध कर रहे हैं।
— Mayawati (@Mayawati) June 16, 2022
राहुल गाँधी सीधा प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए लिखते हैं :
न कोई रैंक, न कोई पेंशन
न 2 साल से कोई direct भर्ती
न 4 साल के बाद स्थिर भविष्य
न सरकार का सेना के प्रति सम्मान
देश के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ सुनिए, इन्हे 'अग्निपथ' पर चला कर इनके संयम की 'अग्निपरीक्षा' मत लीजिए, प्रधानमंत्री जी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 16, 2022
तेजस्वी यादव सरकार पर तंज कस्ते हुए लिखते हैं:
जिस देश के करोड़ों बहादुर वीर जवान और सैनिक सरकार और उसकी नीतियों से ही स्वयं असुरक्षित महसूस करने लगे तो देश कैसे सुरक्षित रहेगा?
संघ/BJP याद रखे,माफीवीर आप है। देश का हर नौजवान परमवीर चक्र प्राप्त करने का मंसूबा, जज़्बा,जुनून और जिगर रखता है। अग्निवीर बना उनका हौसला मत तोड़िए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 16, 2022
विपक्ष ही नहीं कुछ पूर्व सैनिकों और अधिकारिओं ने भी “अग्निपथ स्कीम” को देश के हित में नहीं बताया है :
Caution on Agnipath – One of the causes for the armed insurrection in Punjab in the 80s was on account of the fact that a very large number of rel young militarily trained persons (jawans then retired at 35) with little else to do got attracted to use arms against the state 1/1
— Dr Arvind Mayaram اروند مایارام अरविंद मायाराम (@MayaramArvind) June 15, 2022
पूर्व आईएस सूर्य प्रताप सिंह लिखते हैं
https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1536704275719458817?t=k2E35LYg33LxIsvOjnVLLA&s=19
तो वहीँ पूर्व सैनिक लिखते हैं :
सांसद या विधायक या किसी भी इलेक्शन के प्रत्याशी बन्ने के लिए चार साल का “अग्निवीर” होना आवश्यक कर देना चाहिए।@BJP4India @INCIndia #Agniveer
— Lt Col Anil Duhoon (Veteran) (@LtColAnilDuhoon) June 16, 2022
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।