नेता पांच साल के लिए, सैनिक चार साल के लिए वहा रे मोदी सरकार.

Share News:

केंद्र सरकार ने एक और मनमानी कहें या चुकाने वाला फैसला लिया है “अग्निपथ स्कीम” जिसके तहत केवल 4 साल के लिए देश का युवा सेना में नौकरी कर सकेगा।
भारत देश में सेना में जाने के लिए हमारे देश के युवा बहुत उत्सुक होते हैं की सेना में भर्ती के बाद हमे मौका मिलेगा देश की सेवा करने के लिए परन्तु नरेंद्र मोदी सरकार ने अपनी नई “अग्निपथ स्कीम” को लेकर देश के युवा का मनोबल तोड़े दिया है ।

क्या है “अग्निपथ स्कीम”

इस नई स्कीम के तहत देश का युवा केवल 4 साल देश की सेवा कर पाएगा, 4 साल के बाद उसे सेना से निकाल दिया जाएगा और यह “अग्निपथ स्कीम” तीनो सेनाओ में लागो है , ‘थल सेना’ , ‘नौ सेना’ , ‘वायु सेना’ इस स्कीम के तहत सेना में भर्ती युवाओं को कोई पद नहीं दिया जाएग।
मतलब उदाहरण से समझे तो अगर कोई युवा इस स्कीम के तहत 22 साल की उम्र में सेना में भर्ती होता है तो 26 साल की उम्र में वह युवा बेरोजगार हो जाएगा जिसके बाद उस युवा को कोई पेंशन नई मिलेगी और न कोई अन्य सुविधा जो किसी आम सैनिक को मिलती है ।

कितना होगा वेतन
पहली साल में मूल वेतन 30 ,000 रुपए होगा, परन्तु सैनिक के हाथ में 21 ,000 ही मिलेगा 30 % वेतन सेवा निधि में काट दिया जाएगा, दूसरी साल 33 ,000 रुपए , तीसरी साल 36 ,500 रुपए और अंतिम साल 40 ,000 रुपए होगा, हर साल 30 % वेतन सेवा निधि में काट दिया जाएगा। सेवा निधि से काटकर  जो  बचेगा वह उस युवा की सैलरी होगी । उसके बाद न कोई पेंशन और न कोई अन्य सुविधा देश का नौजवान अपनी युवा अवस्धा में ही बेरोजगार हो जाएगा।

मायावती जी से लेकर राहुल गाँधी तक विपक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। 

मायावती जी ट्वीट करते हुए लिखती है :

राहुल गाँधी सीधा प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए लिखते हैं :

तेजस्वी यादव सरकार पर तंज कस्ते हुए लिखते हैं:

विपक्ष ही नहीं कुछ पूर्व सैनिकों और अधिकारिओं  ने भी “अग्निपथ स्कीम” को देश के हित में नहीं बताया है :

पूर्व आईएस सूर्य प्रताप सिंह लिखते हैं

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1536704275719458817?t=k2E35LYg33LxIsvOjnVLLA&s=19

तो वहीँ पूर्व सैनिक लिखते हैं :

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *