पत्रकार तान्या यादव ने संभाली ग्लोबल मीडिया की कमान  बनीं Transcontinental Times की बिजनेस हेड

Share News:

वैकल्पिक मीडिया के उभार के इस दौर में, वंचित वर्ग से आने वाले युवाओं के लिए अवसर के तमाम दरवाजे खुल रहे हैं। बहुजन समाज के लोगों को सिर्फ स्थानीय स्तर पर नहीं, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल रही है। बड़ी जिम्मेदारियां मिल रही हैं, लीडरशिप कमान मिल रही है।

इसी का उदाहरण है महिला पत्रकार तान्या यादव की सफलताओं का ये क्रम, जो राष्ट्रीय पहचान के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय पहचान के लिए अग्रसर है।

गौरतलब है कि तान्या यादव बोलता हिंदुस्तान की पत्रकार के रूप में जानी जाती हैं, जहां पिछले चार साल से एंकरिंग और रिपोर्टिंग के साथ साथ तमाम निर्णायक पदों पर जिम्मेदारियां निभाती रही हैं।

इसके पहले ANI और All India Radio में काम कर चुकीं तान्या, NDTV, राज्यसभा TV और DD News से प्रशिक्षण पा चुकी हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज से पत्रकारिता के कोर्स में ग्रेजुएशन करने वाली तान्या ने भारतीय जनसंचार संस्थान IIMC से रेडियो टेलीविजन कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है।

उसके बाद से लगातार बोलता हिंदुस्तान से जुड़ी रही तान्या ने अब Transcontinental Times के Business Head की एक नई जिम्मेदारी संभाली है।

इस नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा करते हुए Transcontinental Times ने लिखा-“ट्रांसकॉन्टिनेंटल टाइम्स के संस्थापक और सहयोगी हर्ष के साथ इस बात की घोषणा करते हैं कि तान्या यादव अब बिजनेस हेड की जिम्मेदारी तत्काल प्रभाव से संभालेंगी।”

इस नियुक्ति के बारे में Dalit Times से बात करते हुए तान्या यादव ने कहा – “देश दुनिया के दर्जनों जाने-माने पत्रकारों के साथ काम करने का ये मौका निश्चित ही उत्साह भरा है। मैं इस नई जिम्मेदारी को बखूबी निभाने की कोशिश करूंगी।”

गौरतलब है कि Transcontinental Times की शुरुआत भारतीय मूल के Roshan Bhondekar और उनकी स्पेनिश मूल की पत्नी Sahra Ardah ने की। महाराष्ट्र में जन्मे रौशन SC समाज से हैं और फिल्ममेकर के रूप में प्रसिद्ध हैं। इसलिए उनके मीडिया वेंचर को बहुजन पत्रकार और फिल्ममेकर की उपलब्धि के रूप में भी देखा जा रहा है। सारा भले ही स्पेन की हैं मगर भारत में जातिवादी भेदभाव पर अक्सर चर्चा/इंटरव्यू करती रहती हैं। Transcontinental Times पर रौशन, सारा, निलॉय और नलिन सिंह ने सैकड़ों इंटरव्यू किए हैं जिसमें अधिकतर भारतीय हस्तियों से बात की गई है। इस कोर टीम ने पत्रकारों के साथ-साथ तमाम प्रोफेशनल्स को भी जोड़ा जिससे इस मीडिया का विस्तार ना सिर्फ स्पेन और भारत में, बल्कि विश्व स्तर पर किया जा रहा है। इसी क्रम में तान्या यादव को ये जिम्मेदारी दी गई है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *