राजस्थान में एक दलित महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। दरअसल दलित महिला के साथ मकान मालिक ने मारपीट की और अभद्र व्यवहार करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।
यह भी पढ़ें :UP के बुलंदशहर में दलित परिवार को मिली हत्या की धमकी, खेत में घुसकर जबरन काटा था शीशम का पेड़
मारपीट के साथ दुष्कर्म का प्रयास :
पूरा मामला राजस्थान के भिवाड़ी का है दरअसल पीड़ित दलित महिला भिवाड़ी के कॉलोनी में किराए पर कमरा लेकर रह रही थी। 17 मार्च रविवार के दिन मकान मालिक ने दलित महिला के साथ मारपीट की और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक मकान मालिक ने महिला के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और इस मामले में पीड़ित महिला ने भिवाड़ी के महिला थाने में आरोपी मकान मालिक के खिलाफ लिखित मे शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित महिला का लिखित बयान :
पीड़ित महिला ने अपनी लिखित शिकायत में पुलिस को बताया कि वह गंगापुर सिटी की रहने वाली है। और वह काफी दिनों से भिवाड़ी की एक कॉलोनी में कमरा किराए पर लेकर रह रही थी। 17 मार्च रविवार की सुबह तकरीब 11 बजे कॉलोनी का मालिक रामवीर गुर्जर उसके कमरे में आया और जबरन उसके सोफे पर बैठ गया। पीड़ित महिला ने आगे बताया कि मकान मालिक उसे गलत काम करने के लिए कहने लगा। जब पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ वह जबरदस्ती करने लगा। घटना के दौरान महिला चीखने चिल्लाने लगी और महिला की आवाज़ सुनकर बाहर के कुछ लोग आ गए और उन्होंने भी विरोध किया। यह सब देखकर आरोपी मकान मालिक महिला को छोड़कर वहां से चला गया लेकिन जाने से पहले उसने घर में जमकर तोड़फोड़ कर दी।
यह भी पढ़ें :केरल के त्रिशूर में दो आदिवासी बच्चों के क्षत-विक्षत शव बरामद, 2 मार्च को शहद लेने गये थे जंगल
महिला थाना अधिकारी ने क्या कहा ?
पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि मकान मालिक ने उसे धमकी दी है कि “ये मकान मेरा है और मेरा जब मन करेगा मैं तब यहां पर आ सकता हूं,आधी रात को भी मैं आ सकता हूं और तुम मुझे रोक नहीं सकती।” इस मामले में महिला थाना अधिकारी प्रकिता ने बताया कि महिला द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।