उत्तरप्रदेश में गांव के ही गुंडों ने घर में घुसकर दलित महिला के साथ अश्लील हरकत की और जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली। जब महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और लोगों के ललकारने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें:उत्तरप्रदेश में दलित छात्र की पिटाई करने और जातिसूचक गालियां देने पर स्कूल में जमकर हंगामा
जान से मारने की धमकी:
दरअसल उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले में दलित महिला के घर में गांव के ही गुंडों ने घुसकर उसके साथ अश्लील हरकत की और महिला के विरोध करने पर गुंडों ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। जब महिला ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और लोगों के ललकारने पर गुंडें मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें:2024-25 का अंतरिम बजट आखिर जनविरोधी क्यों हैं जानिये वजह

चाकू से हमला :
जानकारी के मुताबिक दलित महिला सौरिख थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली हैं। दलित महिला का पति ग्राम पंचायत अलीपुर में सफाई कर्मी के पद पर कार्य करता है। जब महिला का पति घर पर नहीं था तब महिला को अकेला पाकर गांव के ही अंशु, सर्वेश और गोपाल नाम के गुंडें शराब के नशे में महिला के घर में घुस गए और महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगे। जब महिला ने इसका विरोध किया तब गुंडों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पीड़िता की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और लोगों ने गुंडों को ललकारा तब मौके से तीनों आरो फरार हो गए।
यह भी पढ़ें:राजस्थान में शादी का झांसा देकर दलित युवती से रेप, जान से मारने की धमकी के साथ गर्भ गिराने का भी जघन्य आरोप
मुकदमा दर्ज नहीं हुआ:
घटना के बारे में महिला ने अपने परिवार को बताया और परिजन ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोई कार्रवाई न होने पर परिजन ने न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।