उत्तरप्रदेश में दलित छात्र की पिटाई करने और जातिसूचक गालियां देने पर स्कूल में जमकर हंगामा

Share News:

उत्तरप्रदेश में शिक्षक ने दलित छात्र को पीटा और इस मुद्दें को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस जानकारी का पता लगने पर स्थानीय पुलिस भी वहां पर पहुंच गई जिसके बाद कई घंटे तक पंचायत चली और शिक्षक ने हाथ जोड़कर माफी मांगी।

यह भी पढ़ें :बाबा साहेब अंबेडकर ने ऐसा क्यों कहा था कि मामूली “भीमा से डॉ. अंबेडकर बनाने का श्रेय रमाबाई को जाता है”

भीम आर्मी के कार्यकर्ता पहुंचे:

उत्तरप्रदेश के संभल जिले के असमोली थाना इलाके के गांव में एक प्राइवेट स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले दलित छात्र की शिक्षक ने पिटाई कर दी और इसकी सूचना मिलते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता और छात्र के परिजन स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद कई घंटे तक इस मामले पर पंचायत चली फिर शिक्षक ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और इसके बाद मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़ें :2024-25 का अंतरिम बजट आखिर जनविरोधी क्यों हैं जानिये वजह

जातिसूचक गालियां दी गईं:

ऐसा कहा जा रहा है कि शिक्षक के माफी मांगने का वीडियों सोशल मीडिया पर किसी ने अपलोड किया है। जानकारी के मुताबिक छात्र 11 साल का है और वह पांचवी कक्षा में पढ़ता है। ऐसा कहा जा रहा है कि स्कूल में पौधे लगवाए गए थें। इन्हें किसी बच्चे ने उखाड़ दिया था। पौधे उखाड़े जाने पर शिक्षक ने 5 वीं के छात्र की पिटाई कर दी. आरोप है कि शिक्षक ने छात्र को जातिसूचक गालियां भी दी थीं।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में शादी का झांसा देकर दलित युवती से रेप, जान से मारने की धमकी के साथ गर्भ गिराने का भी जघन्य आरोप

जमकर हंगामा किया :

शिक्षक के पीटने की जानकारी पीड़ित छात्र ने परिवार के लोगों को दे दी। जब इस मामले की जानकारी भीम आर्मी के कार्यकर्ता को हुई तो छात्र के परिजन के साथ वह भी स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। मामले के ज़्यादा तूल पकड़ने पर स्थानीय थाने की पुलिस भी वहां पर पहुंच गईं। जानकारी के मुताबिक छात्र की पिटाई से संबंधित पोस्ट भीम आर्मी के जिला संयोजक “आदर्श कुमार आजाद” ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर डाल दी।

यह भी पढ़ें :तेलंगाना के भुवनगिरी में 2 दलित छात्राओं की हाॅस्टल में संदिग्ध मौत, शरीर पर चोट के निशान–परिवार ने हाॅस्टल वार्डन पर लगाये गंभीर आरोप

देर तक शिक्षक नहींं आया:

बच्चे की पिटाई करने वाले शिक्षक को बुलाया गया लेकिन काफी देर तक शिक्षक नहीं आया जिसकी वजह से स्कूल में हंगामें के आसार पैदा हो गए। इसी दौरान स्कूल में पंचायत बुलाई गई इसमें शिक्षक भी पहुंच गया पंचायत में शिक्षक ने पीड़ित बच्चों के परिजनों से हाथ जोड़कर माफी मांगी इसके बाद मामला शांत हो सका।

यह भी पढ़ें :उत्तराखंड में आदिवासी समुदाय के 2,91,903 लोग समान नागरिक संहिता (UCC) से रहेंगे बाहर, जानिये क्या है वजह

शिक्षक ने माफी मांगी:

“ईटीवी भारत” की रिपोर्ट के अनुसार शिक्षक के हाथ जोड़कर माफी मांगने का वीडियो भी किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। इस मामले में असमोली थाना प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि पंचायत में दोनों पक्षों ने मामला निपटा लिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। भीम आर्मी के जिला संयोजक आदर्श कुमार आजाद ने बताया कि शिक्षक ने कक्षा 5 में पढ़ने वाले दलित छात्र को पीटा था। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया था और पंचायत में शिक्षक ने माफी मांग ली है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *