दलित वोटों को साधने की कवायद में पीएम मोदी, 24 अप्रैल को एमपी के भोपाल में करेंगे रोड शो

Share News:

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुऱक्षा के लिए भारी सुऱक्षा बल तैनात रहेगा। रोड शो के रुट पर तकरीबन 2 हजार से ज़्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसकी जिम्मेदारी सुपर विजन एडीजी चंचल शेखर और 30 IPS को दी गयी है। इसके अलावा पीएम की सुरक्षा में केंद्र से लेकर राज्य तक की खुफिया एजेंसी हाई अलर्ट पर रहेगीं..

LOKSABHA ELECTION 2024 : लोकसभा चुनाव के इस दौर में सभी पार्टियां प्रचार के लिए अपने लक्षित राज्यों में जाकर दौरा कर रहीं हैं। तमाम तरह के वादे करते हुए जनता को संबोधित कर रहीं हैं। इस दौरान दलित वोटरों को साधना भी पार्टी का अपना एक केंद्र बिंदु रहता है क्योंकि किसी भी पार्टी की जीत के लिए दलित वोट बैंक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लोकसभा चुनाव के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 24 अप्रैल बुधवार के दिन मध्यप्रदेश के दौरे पर जायेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें :बिहार में नाबालिग दलित बच्ची से जबरन शादी के बाद नेपाल ले जाकर बेचने का आरोप, मामला दर्ज

24 अप्रैल बुधवार को मध्यप्रदेश का दौरा :

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल बुधवार के दिन मध्यप्रदेश के दौरे पर जाएंगे। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के बाद पीएम मोदी एक दिन में तीन लोकसभाओं में पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 24 अप्रैल बुधवार के दिन दोपहर करीब 12 बजे सबसे पहले एमपी के सागर में जाकर जनता को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि बैतूल जाकर बीजेपी से प्रत्याशी दुर्गादास उइके के समर्थन में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे और तकरीबन 7:30 बजे के आस पास भोपाल में रोड शो भी करेंगे।

यह भी पढ़ें :महाराष्ट्र सरकार की दलित हितैषी योजनाओं से BJP को मिलेगा बड़ा लाभ, प्रकाश आंबेडकर भी लगायेंगे महाविकास आघाडी के वोटबैंक में सेंध

सागर के बड़तूमा से कार्यक्रम की शुरुआत :

जानकारी के मुताबिक सबसे पहले 24 अप्रैल बुधवार के दिन पीएम मोदी सागर के बड़तूमा से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी के लिए बड़तूमा क्षेत्र काफी खास है क्योंकि तकरीबन 8 महीने पहले ही मोदी ने यहां पर संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन किया था। आपको बता दें कि बड़तूमा में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदास मंदिर बनाया जा रहा है। पीएम मोदी बड़तूमा से ही बुंदेलखंड के दलित वर्ग को साधने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि बसपा भी बुंदेलखंड के दलित वर्ग पर एक मजबूत पकड़ रखती है। ऐस में यह तय है कि भाजपा अपने पाले में दलित वोट को लाने के लिए एडी चोटी का जोर लगा देगी। एमपी के बुंदेलखंड में सागर, टीकमगढ़, दमोह और खजुराहों लोकसभा आती हैं।

यह भी पढ़ें :कर्नाटक में पत्नी के सामने ही शख्स ने किया दलित महिला का रेप, आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की भी धमकी देने का आरोप

जहां पर कांग्रेस का रहा कब्जा वहां भी जनसभा :

जानकारी में यह भी सामने आया है कि जिस जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा रहा है वहां पर भी पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे दरअसल पीएम हरदा के अबगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि हरदा जिले की दो विधानसभाओं में कांग्रेस का कब्जा रहा है ऐसे में पीएम मोदी यहां पर चुनावी दांव चलने से पीछे नहीं रहेंगे।

यह भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव 2024 : बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमरोहा में भरी हुंकार, पूर्व बसपा सांसद दानिश अली पर लगाया विश्वासघात का आरोप

भोपाल में रोड शो :

पीएम मोदी भोपाल में रोड शो भी करेंगे रोड शो के माध्यम से पीएम मोदी आलोक शर्मा के समर्थन में वोट मांगेंगे। 2015 में आलोक शर्मा भोपाल नगर निगम के महापौर रह चुके हैं। 2020 तक वह पद पर बने रहे थे। 2023 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे। पार्टी ने एक बार फिर से उन पर भरोसा जताया है और उन्हें भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें :27 साल पहले दो दलित युवाओं का सिर मुंडवाने के आरोप में SC/ST कोर्ट ने YSRCP एमएलसी को ठहराया दोषी

कहां और कितने चरणों में होगा मतदान :

• आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में पहले चरण में महा कौशल में 19 अप्रेल को वोटिंग की जा चुकी है।
• दूसरे चरण 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल मतदान होगा।
• तीसरे चरण 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग होगी।
चौथे चरण 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में मतदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :What is Alzheimer : शुरुआत में ही अल्जाइमर के लक्षणों को समझकर बहुत हद तक रोग पर पाया सकता है काबू

 पीएम नरेंद्र मोदी की सुऱक्षा के लिए भारी सुऱक्षा बल तैनात :

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुऱक्षा के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात रहेगा। रोड शो के रुट पर तकरीबन 2 हजार से ज़्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसकी जिम्मेदारी सुपर विजन एडीजी चंचल शेखर और 30 IPS को दी गयी है। इसके अलावा पीएम की सुरक्षा में केंद्र से लेकर राज्य तक की खुफिया एजेंसी हाई अलर्ट पर रहेगीं। सुरक्षा की थ्री लेयर का भी इंतेजाम किया गया है पहली लेयर में एसपीजी के कमांडो तैनात रहेंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी का 20 दिन के अंदर पांचवी बार मध्यप्रदेश दौरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए भोपाल पुलिस 22 और 23 अप्रैल को रिहर्सल करेगी, इस सिलसिले में रूट डायवर्जन होगा।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *