लोकसभा चुनाव 2024 : बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमरोहा में भरी हुंकार, पूर्व बसपा सांसद दानिश अली पर लगाया विश्वासघात का आरोप

Share News:

पूर्व मुख्यमंत्री बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ओपिनियन पोल व सर्वे आदि के प्रति जनता को आगाह करते हुए कहा कि विरोधी पार्टियां सर्वे, ओपिनियन पोल, मीडिया के ज़रिए अपने पक्ष में हवा बनाने की कोशिश कर रही हैं, बसपा समर्थकों को उनके बहकावे में नहीं आना है….

दीपशिखा इंद्रा की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव 2024 : जैसे सभी को पता है लोकसभा चुनाव 2024 का प्रथम चरण हो चुका है दूसरे चरण की तैयारी सभी दल जोर-शोर कर रहे हैं। ऐसे में दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अभियान की शुरुआत बसपा सुप्रीमो बहनजी रविवार 21 अप्रैल को अमरोहा और गाजियाबाद में एक-एक चुनावी सभा को संबोधित करके किया। आपको बता दें कि बसपा वर्ष 2019 के चुनाव में अमरोहा सीट जीती थी।

बसपा सुप्रीमो बहनजी की पहली चुनावी जनसभा अमरोहा में निर्माणाधीन पुलिस लाइन के पास जोया रोड स्थित मैदान और दूसरी गाजियाबाद जिला के कबीर नगर स्थित रामलीला मैदान में हुई। हालांकि बसपा राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने 7 अप्रैल को गाजियाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। अमरोहा में बसपा सुप्रीमो मायावती लगभग चौबीस से पच्चीस मिनट के संबोधन में दलित, पिछड़ा, मुस्लिम समाज के लोगों के हितों में उनके मुद्दों पर बात रखीं साथ ही उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को आधे हाथ लेते हुए तीनों ही वर्ग को जोड़ने की कोशिश की। जैसा बीएसपी का आधार है।

बसपा सुप्रीमो ने किया बीजेपी की गलत नीतियों पर जोरदार हमला
अमरोहा में जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो बहनजी ने बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा जिन्होंने किसानों के हितों में बात की और कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने गरीब, पिछड़े, दलितों, मुस्लिम के साथ धोखा किया, उन तक कोई भी योजनाएं नहीं पहुंच रही हैं। आरक्षण का कोटा भी अधूरा रखा गया है साथ ही साथ भाजपा सरकार में भी दलितों और मुस्लिम का शोषण बंद नहीं हुआ है। गरीब लोगों की हालत ठीक नहीं है। गरीबों की राशन देना भाजपा की मेहरबानी नहीं है,आप जो टैक्स देते हैं, उससे यह खाद्य सामग्री आती है। सरकार नहीं देती।

बीएसपी सुप्रीमो बहनजी ने उन्हाेंने कहा जब-जब बसपा के नेतृत्व में यूपी में सरकार बनी है, किसान वर्गों के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है। अमरोहा ढोलक कारीगरी के साथ-साथ किसानी के मामले में काफी आगे निकल गई। यहां के किसानों और कारोबारियों का भाजपा ने बिल्कुल ध्यान नहीं रखा। वर्तमान सरकार की जातिवादी सोच है, जिसने गरीबों, मुस्लिम और आदिवासी लोगों पर ध्यान नहीं दिया।

देश में लगातार महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। इससे जनता परेशान है। साथ ही बसपा के समर्थकों को आगाह करते हुए कहा कि अपनी पार्टी को गुमराह नहीं होना है। चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस ये पार्टियां चुनाव खत्म होने के बाद अपने ही वादों को अमल में नहीं लाती हैं। यह सब हवा-हवाई बातें होती हैं।बीजेपी के गलत नीतियों के चलते मध्यम वर्ग के लोग भी दुखी और परेशान हैं। देश और प्रदेश में महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ा है।

बीएसपी सुप्रीमो बहनजी जनता को संबोधित करते हुए आगे उन्होंने कहा कि चार बार उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार के दौरान बहुत काम हुए। अगर फिर सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो विरोधी पार्टियों की तरह हवा-हवाई काम नहीं किया जाएगा। पिछले कई सालों से भाजपा सरकार गरीब लोगों का वोट लेने के लिए फ्री में राशन देती है, लेकिन जब चुनाव होता है तो उनसे इसका कर्जा उतारने को कहते हैं।

बहनजी ने बीएसपी के कार्यशैली को बताते हुए कहा कि हमारी पार्टी चुनाव घोषणापत्र जारी नहीं करती है। हमारी पार्टी कार्य करने में ज्यादा विश्वास करती है। चार बार सत्ता में रही हमारी पार्टी ने बिना घोषणा पत्र जारी किए बिना ही बहुत कुछ कार्य करके दिखाए है। आगे उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनती है तो अब तक रही सरकारों जैसा कार्य नहीं करेगी। कुछ हटकर या जैसे यूपी में कार्य किए ऐसा काम करेगी।

बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि भाजपा जो हिंदुत्व की आड़ में हो रही राजनीति, अब खत्म होने की कगार पर है। पिछले कुछ सालों में हिंदुत्व की आड़ में मुसलमानों का बहुत उत्पीड़न हुआ है, बसपा की सरकार बनी तो उसे रोका जाएगा। आगे उन्होंने भाजपा सरकार को कानून और व्यवस्था पर भी घेरा और कहा कि वर्तमान में काफी दहशत का माहौल है। देश की सीमाएं भी आज सुरक्षित नहीं है। जो कि बहुत ही गंभीर बात है।

मुस्लिम समुदाय को आगाह करते हुए कहा कि जिनको हमने और आपने जिताकर भेजा उसने सांसद बनने के बाद न ही पार्टी और न ही जनता के मान सम्मान का ध्यान रखा, जनता के साथ विश्वासघात किया। हमने सिटिंग सांसद को टिकट नहीं दिया, लेकिन मुस्लिम समाज को उसकी सज़ा नहीं दी। उन्होंने कहा कि बीएसपी अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी।

उत्तर प्रदेश जैसे बड़े सूबे के चार बार रह चुकी पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस, भाजपा या अन्य किसी भी विरोध पार्टी तथा गठबंधन के साथ मिलकर नहीं बल्कि अपने बलबूते चुनाव लड़ रही है। हमने टिकट बंटवारे के मामले में भी सर्व समाज के लोगों को उचित भागीदारी दी है, जहाँ अन्य पार्टियां भागेदारी की बात करतीं हैं वही जब भागीदारी देने की बात आती है तब भागीदारी नहीं देतीं हैं।

बहनजी ने कहा पश्चिमी यूपी में वैसे तो सभी समाज के लोग रहते हैं, लेकिन क्षत्रिय समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। दुख की बात ये है कि भाजपा और अन्य विरोधी पार्टियां जो अपने आप को क्षत्रियों की हिमायती समझती हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा और अन्य पार्टियों ने क्षत्रियों की काफी तिरस्कार किया है। बसपा ने अन्य के साथ-साथ क्षत्रिय समाज को भी पूरा-पूरा आदर-सम्मान दिया है। पश्चिमी यूपी में सहारनपुर और मेरठ मंडल से कई टिकट क्षत्रिय समाज को दिए हैं। भाजपा ने उनको टिकट न देकर निरादर किया है, जिसे लेकर क्षत्रिय समाज के लोगों में काफी नाराजगी है। उनकी पंचायतें हुई हैं, ये फैसला लिया गया कि जिसने उन्हें भागीदारी दी है। उसी पार्टी को वोट दिया जाएगा। इस चुनाव में क्षत्रियों ने अपने मान और सम्मान में सही फैसला लिया है।

बीएसपी सुप्रीमो बहनजी ने ओपिनियन पोल व सर्वे पर किया आगाह
पूर्व मुख्यमंत्री बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ओपिनियन पोल व सर्वे आदि के प्रति जनता को आगाह करते हुए कहा कि विरोधी पार्टियां सर्वे, ओपिनियन पोल, मीडिया के ज़रिए अपने पक्ष में हवा बनाने की कोशिश कर रही हैं, बसपा समर्थकों को उनके बहकावे में नहीं आना है। जैसे कांग्रेस अपने गलत नीति और जातिवादी मानसिकता के चलते सत्ता से बाहर हैं ठीक ऐसे ही बीजेपी भी अब बाहर होगीं।

आज 22 अप्रैल को ताबड़तोड़ दो रैलियां करेंगी, जिसमें एक बुलंदशहर और दूसरा गौतमबुद्ध नगर में करेंगी। बुलंदशहर में बीएसपी सुप्रीमो मायावती जी करेंगी जनसभा को संबोधित, बुलंदशहर से प्रत्याशी गिरीश जाटव के पक्ष में मांगेंगी वोट तो वही गौतमबुद्ध नगर से प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी पक्ष में सिकंदराबाद में जनसभा को संबोधित करेंगी।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *