हिमाचल प्रदेश : रामपुर में दलित युवक की मौत, परिजनों ने सवर्णो पर लगाया हत्या का आरोप

Share News:

शिमला : हिमाचल प्रदेश के रामपुर में दलित युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। दलित युवक के परिजनों ने गांव के सवर्णो पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके चलते विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। दलित युवक के परिजनों ने इस गंभीर मामले की पूरी तरह जांच करने की मांग की है। वहीं, युवक की मौत के संबंध में परिजनों का मानना है कि यह कोई घटना न होकर सोची समझी साजिश है।

यह भी पढ़ें : तेलंगाना : स्कूल के क्लासरूम में फंदे से लटका मिला दलित लड़की का शव, प्रिंसिपल पर प्रताड़ित करने के आरोप

प्रतीकात्मक

मृतक दलित युवक के परिजनों का यह आरोप है कि सवर्ण लोगों ने मर्डर किया है। रामपुर की इस घटना से वहां का माहौल काफी गर्मा गया है। वहीं, इस मामले के संबंध में हिमाचल भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ता मंगलवार को सी.एम सुक्खविंदर सुक्खू से मिले और इस पूरी घटना की सही से जांच- पड़ताल करने की सिफारिश की। साथ ही दलित युवक संग हुई इस अन्यायपूर्ण घटना को लेकर भीम आर्मी एकता मिशन के प्रदेशाध्यक्ष रवि कुमार दलित ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें : रायबरेली में दलित महिला के घर में घुसकर गैंगरेप, मारपीट और लूटपाट के तहत पुलिस ने दर्ज किया मामला

दरअसल बीते कुछ दिनों पहले रामपुर के डोबी में सेप्टिक टैंक के अंदर एक युवक की लाश मिली थी, जो कि दलित समाज से संबंध रखता था। युवक का शव बहुत ही दर्दनाक हालत में बरामद हुआ था। मृतक युवक का नाम गंगाराम था, जो कि बिजली बिल काटने का काम करता था। जिस दिन दलित युवक का शव बरामद किया गया था वह उस दिन भी डोबी क्षेत्र में बिल काटने निकला था।

यह भी पढ़ें : महाड़ आंदोलन जिसने जातिवाद की जड़ें हिला दी

सूचना के मुताबिक, दलित युवक की बहन संगीता ने बताया कि उनके भाई को कुछ दिनों से टॉचर्र किया जा रहा था और संगीता ने यह भी आरोप लगाया कि सवर्ण जाति के लोगों ने ही उनके भाई को मौत के घाट उतारा है।

मृतक की बहन

संगीता ने बताया कि सवर्ण लोग उनके भाई से कहते थे कि ‘वे बिजली बिल काटने उनके घर न आया करे  क्यूकिं वे दलित है।‘ उन्होंने ही मेरे भाई को जान से मारा है। साथ ही परिजनों ने यह भी बताया कि जब युवा का शव मिला था, तो उसके चेहरे पर चोटों के निशान थे। जिससे यह साफ मालूम होता है कि युवक को मार कर सेप्टिक टैंक में फेंका गया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस से यह अनुरोध किया है कि इस मामले की छानबीन दुर्घटना की बजाय हत्या की दृष्टि से की जाए  वहीं, इस मामले में दूसरी ओर एस.पी शिमला संजीव गांधी ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : जालौन : टीचर की बाल्टी से पानी पीने पर दलित छात्र को मिली सज़ा, कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा

 

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *