आजम खान की पत्नी और बेटे की बढ़ी मुश्किलें, जौहर यूनिवर्सिटी मामले में ईडी करेगी पूछताछ

Share News:

लखनऊ ब्यूरो: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की रामपुर सीट (Rampur Seat) से विधायक (MLA) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ED) आजम खान की पत्नी और बेटे को पूछताछ के लिए 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीख में लखनऊ स्थित ईडी के जोनल मुख्यालय में पेश होने को कहा है.

प्रवर्तन निदेशालय जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर फंड जुटाने और ट्रांसफर की गई धनराशि को लेकर पूछताछ करेगा, आपको बताते चलें कि जौहर यूनिवर्सिटी मामले में आजम खान के खिलाफ ईडी ने साल 2019 में केस दर्ज किया था.

यह भी पढ़ेंअखिलेश यादव ने सपा कार्यकारिणी की भंग, आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में हुई हार के बाद लिया फैसला

समन देकर पूछताछ के लिए तलब

जौहर यूनिवर्सिटी मामले में ईडी ने आजम की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान को समन देकर पूछताछ के लिए तलब किया है, ईडी उनसे जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण को लेकर हुए फंड़ ट्रांसफर के साथ आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ की जाएगी, इससे पहले जेल में बंद आजम खान से साल 2021 में ईडी ने सीतापुर जेल में दो दिन तक पूछताछ की थी.

अन्य परिजनों से भी पूछताछ

रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य में जो फंड़ जुटाया गया था. उसमें आजम खान की पत्नी और बेटे की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी, आजम खान की पत्नी और बेटे से पूछताछ के बाद ईडी कुछ अन्य परिजनों को भी समन देकर पूछताछ के लिए तलब कर सकता है.

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *