चंद्रशेखर आजाद पर बुरी तरह भड़के आकाश आनंद, दलित युवाओं को बरगलाने का लगाया आरोप-मोदी सरकार को भी किया कटघरे में खड़ा

Share News:

आकाश आनंद ने कहा कि ‘कुछ दिनों पहले तक इस आदमी ने एक टिकट के लिए जी जान लगा दी थी कि किसी तरह से बेचारा इंडिया गठबंधन में घुस जाए। ये बेचारा घबराता है कि अकेले लड़ना पड़ जाए तो जमानत ज़ब्त हो जाएगी….

Anand Attack on Chandra Shekhar Azad: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद का आज 6 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट पर चुनावी सभा में दिया गया भाषण मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। मोदी—योगी समेत भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर इस भाषण में आकाश आनंद ने जमकर हमला बोला।

अपने भाषण में चंद्रशेखर आजाद का नाम लिये बिना बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने कहा कि ‘कुछ दिनों पहले तक इस आदमी ने एक टिकट के लिए जी जान लगा दी थी कि किसी तरह से बेचारा इंडिया गठबंधन में घुस जाए। ये बेचारा घबराता है कि अकेले लड़ना पड़ जाए तो जमानत ज़ब्त हो जाएगी, मगर बेचारे की किस्मत इतनी खराब है कि इंडिया गठबंधन में होकर भी ये बेघर घूम रहा है। पूछ रहा है कि कोई एक सीट तो दे दे भाई।’

आकाश आनंद ने बिजनौर की नगीना सुरक्षित सीट पर आज अपनी पार्टी प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया था। उन्होंने चंद्रशेखर आजाद पर हमला बोलते हुए कहा, ‘वह आप लोगों को गुमराह कर आपका मसीहा बताता है और आपको गुस्सा कर धरना प्रदर्शन करता है। खुद वहां से हट कर दूसरी जगह चला जाता है और आप लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो जाते हैं। आप समझिए अगर एक युवा के ऊपर केस दर्ज हो गया तो उसे नौकरी में दिक्कत होगी पढ़ने लिखने में दिक्कत होगी।’

आकाश आनंद ने चुनाव प्रचार की शुरआत नगीना से इसलिये की क्योंकि बिजनौर मायावती का गढ़ माना जाता है. मायावती सबसे पहले 1989 में बिजनौर से ही सांसद बनी थीं और लोकसभा 2019 के चुनाव में मोदी लहर के बाद भी जिले की दोनों सीटो पर बसपा का कब्जा था. इन दोनों सीट पर दलित मुस्लिम समीकरण को साधने के लिए ही आकाश ने नगीना को प्रचार की शुरुआत के लिए चुने जाने की संभावना है।

चंद्रशेखर आजाद के अलावा आकाश आनंद से भाजपा और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।बसपा स्टार प्रचारक आकाश आनंद ने केंद्र की मोदी सरकार को शिक्षा, रोजगार और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह उदासीन बताते हुए यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने, पूंजीपतियों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। साथ ही उन्होंने संविधान को बचाने के लिए बहुजन समाज पार्टी को बहुमत से सफल बनाने की अपील की। कहा कि संविधान को बचाने के लिए लोकसभा चुनाव में सही वक्त पर सही फैसला लेना है।

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि वर्ल्ड इकोनॉमी के नाम पर झूठे वादे करने वाली भाजपा सरकार दस वर्ष जब सत्ता में आई थी, तब 58 लाख 60 हजार करोड़ का विदेशी कर्ज था। आज देश 152 लाख करोड़ कर्ज से डूबा हुआ है। शिक्षा, रोजगार और बुजुर्गाें की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बुरी तरह विफल भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन बांटने का ढिंढोरा पीट रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब रोजगार नहीं दिया, लोगों की नौकरियां खा लीं तो मुफ्त राशन देने के सिवाय मोरी सरकार के पास विकल्प ही क्या बचा है? आकाश ने कहा मुफ्त राशन के नाम पर दो लाख करोड़ रुपये जनता की जेब से टैक्स वसूली में लेकर गंवाया जा रहा है।

वहीं इलेक्टोरल बांड को लेकर भी आकाश आनंद ने भाजपा, कांग्रेस, सपा को घेरते हुए कहा बसपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो इलेक्टोरल बांड के चिट्ठे में नहीं है, वहीं भाजपा, सपा सहित अन्य राजनीतिक दल साढ़े 16 हजार करोड़ रुपये के चंदे के चक्रव्यूह में फंसे हैं।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *