अग्निपथ स्कीम को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया लखनऊ में प्रदर्शन, पुलिस के साथ हुई झड़प

Share News:

लखनऊ ब्यूरो: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा लाई गई अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे है. इसी क्रम में अग्निपथ स्कीम को लेकर रविवार को लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज (Hazratganj) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही हाथ में तख्ती और कटोरा लेकर भीख मांगते हुए नारेबाजी भी की. इसके बाद जब पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी तब आप कार्यकर्ताओं और पुलिस बल के बीच झड़प हो हई.

भीख मांग कर केंद्र सरकार को देंगे फंड

आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने कहा कि सेना को फंड देने के लिए केंद्र सरकार के पास पैसे नही है. बीजेपी हर दिन नई-नई बातें कर रही है. पूरे प्रदेश के यूथ विंग के पदाधिकारी प्रदर्शन कर रहे है. लोगों से भीख मांगकर हम केंद्र को फंड देंगे. इसलिए हम शांतिपूर्ण ठंग से प्रदर्शन कर रहे है.

यह भी पढ़ेंनूपुर शर्मा केस पर बोली मायावती-कहा सुप्रीम कोर्ट का स्टैंड सही

हाथ में कटोरा लिए नजर आए कार्यकर्ता

आप यूथ विंग के कार्यकर्ता हाथ में कटोरा लेकर केंद्र सरकार के नाम पर लखनऊ में भीख मांगते हुए नजर आए. केंद्र सरकार की योजनाओं के खिलाफ यूथ विंग कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाए. यूथ विंग के कार्यकर्ता पीएम मोदी को 420 रुपए का चेक भेजने के लिए प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे थे. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कई जगह कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

पूरे यूपी में विरोध प्रदर्शन की तैयारी

यूपी आप प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता करके लखनऊ समेत प्रदेश भर में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन करने की जानकारी दी थी. इसी संदर्भ में आज यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का मुख्य कारण अग्निपथ स्कीम को वापस लेना है.

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *