बसपा नेता सतीश मिश्रा ने कहा-भाजपा की सरकार में युवा, किसान, मजदूर, महिलाएं सभी हैं परेशान

Share News:

बुधवार को कलवारी क्षेत्र के बेलवाडाड़ गांव में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने केंद्र की भाजपा सरकार जमकर निशानेबाज़ी की मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वर्तमान की डबल इंजन के सरकार में युवा, किसान, मजदूर, महिलाएं सभी परेशान हैं। उन्होंने यूपी में चल रहे आंदोलनों के लेकर कहा कि “पढ़-लिख कर युवा नौकरी मांगते हैं और उन्हें पुलिस की लाठी मिलती है।”

सतीश मिश्रा ने मायावती के कार्यकाल की याद दिलाते हुए कहा कि 2007 से 2012 तक के पांच वर्ष के शासन काल में तेइस लाख से अधिक सरकारी नौकरी दी गई। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में जिन सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा की थी उनकी भर्ती बहन मायावती ने ही की थीं। किसानों की जमीन हड़पने के लिए तीन कृषि कानून लाए गए थे, जिन्हें चुनाव के कारण निरस्त किया है।

सम्मेलन में सतीश मिश्रा ने रुधौली से अशोक मिश्र को तथा कप्तानगंज से जहीर अहमद को बसपा प्रत्याशी घोषित किया। सम्मेलन में सपा पर तंज कसते हुए पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि जब-जब प्रदेश में सपा की सरकार बनी प्रदेश में गुंडा, माफिया गरीबों की जमीन हड़पी गई। महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। उनके शासन काल में महिला अपराध चरम पर होता है। सपा भाजपा एक सिक्के के दो पहलू है। 2003 में सपा की सरकार बनाने के तत्कालीन भाजपा के विधान सभा अध्यक्ष ने बसपा के 37 विधायकों को गैर कानूनी तरीके अलग दल की मान्यता दे दी थी।

सतीश मिश्रा ने भाजपा काल में बढ़ती महंगाई को लेकर कहा कि “गैस सिलेंडर का दाम को एक हजार से अधिक कर दिया गया हैं जिससे रसोई का बजट बिगड़ गया है। महंगाई बढ़ने के कारण मजदूरों के रसोई से दाल, तेल गायब हो गया है। आने वाले चुनाव में मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए सर्वसमाज से बसपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।”

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *