मध्यप्रदेश में दलित सरपंच से गुंडों ने शराब के लिए पैसे मांगे लेकिन सरपंच ने उन्हें पैसे नहीं दिए जिसकी वजह से गुंडों ने सरपंच के साथ मारपीट की और जातिसूचक गालियां भी दी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।
यह भी पढ़ें :चेन्नई में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दलित युवक की मौत से हड़कंप
शराब के लिए पैसे मांगने पर विवाद :
दरअसल मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले के इमलाहा गांव का है जहां पर दलित सरपंच को गुंडों ने शराब के लिए पैसे मांगने के विवाद पर मारा पीटा और जातिसूचक गालियां तक दे डाली। इस घटना का स्थानीय लोगों ने वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मिहोना थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें :भारतीय स्वतंत्रता सेनानी “तेलंगा खड़िया” जिन्होंने आदिवासियों को ब्रिटिश शासन से मुक्त करवाया था
घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल :
जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार की शाम 8 फरवरी की है। पीड़ित का नाम अमर सिंह जाटव है और वह इमलाहा गांव के सरपंच हैं। अमर सिंह जाटव गुरुवार की शाम को अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी वहां पर गांव के ही गुंडें राहुल सिंह, अंकित सिंह और अनिल सिंह पहुंच गए यहां तीनों ने शराब के लिए सरपंच से 500 रुपये की मांग की। सरपंच ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया, तीनों ने मिलकर सरपंच के साथ मारपीट शुरू कर दी और जातिसूचक गालियां भी दीं। वहां पर मौजूद लोगों ने सरपंच के साथ हो रही मारपीट का वीडियों बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें :उत्तरप्रदेश में दलित बेटी की शादी को रोकने के लिए गुंडों ने कहा बारात निकली तो ईंट-पत्थर बरसाएंगे
मामले की जांच की जा रही है:
इस घटना की शिकायत सरपंच ने मिहोना थाने में दर्ज करवा दी। अपने बयान में अमर सिंह जाटव ने बताया कि “मैं अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था और उसी दौरान गांव के दबंग लोग आए थे और उन्होंने शराब के लिए पैसे मांगे। मैंने शराब के लिए पैसे नहीं दिए, तो उन्होंने जाति सूचक गालियां दीं और मेरे साथ मारपीट की”। इस मामले में पुलिस का कहना है पीड़ित के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली है और इस मामले की जांच की जा रही है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।