जातिवादी पिता ने बेटे को दलित लड़की से प्यार करने की दी इतनी खौफनाक सजा,नृशंसता से उतारा मौत के घाट

Share News:

महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। गांव की ही दलित लड़की से प्रेम करने के मामले में एक पिता ने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को अंजाम देने में आरोपी पिता का दूसरा बेटा भी उसके साथ था। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी घर से फरार हो गए जानते हैं पूरा मामला ।

यह भी पढ़ें :यूपी के देवरिया में दलित किशोरी से दुष्कर्म, मामला दर्ज होने पर आरोपी गांव से फरार

आरोपी घर से फरार :

महाराष्ट्र में अकोला जिले के पिंजर पुलिस थाना क्षेत्र में 10 जनवरी शनिवार के दिन दोपहर करीब 12 बजे टिटवा गांव में लड़के का हाथ पैर बंधा हुआ शव घर से बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक लड़का गांव की ही दलित लड़की से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन लड़के के पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे और लड़के के पिता ने अपने दूसरे बेटे की मदद से उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी घर से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें :बैतूल में आदिवासी युवक से हैवानियत का वीडियो वायरल, लात-घूंसों से पीटने के बाद बनाया मुर्गा, बजरंग दल सह संयोजक समेत 4 पर गंभीर आरोप

पिता ने बेटे की मदद से दिया घटना को अंजाम :

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम संदीप गंवाडे था और वह 26 साल का था जिसका हाथ पैर बंधा हुआ शव घर में मिला। आरोपी पिता और उसका बेटा घटना को अंजाम देने के बाद घर से फरार होकर वापस घर लौटें तो रोने बिलखने लगे। पिंजर पुलिस को इस घटना के बारे में बताया गया और छानबीन करने पर पुलिस ने पाया कि पिता और उसके दूसरे बेटे ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें :योगी सरकार ने इस बजट में दलितों के लिए पिछले साल से 19417 करोड़ रुपये ज्यादा किया जारी, मगर बहुत कम योजनाओं से पहुंचेगा दलितों को लाभ

भागकर शादी करने का फैसला :

पुलिस ने अपने बयान में बताया कि टिटवा गांव में नागोराव गावंडे का परिवार रहता है। उसके दो बेटों में एक का नाम संदीप था और वह पुणे की एक कंपनी में काम करता था। इसी बीच उसको गांव के एक दलित परिवार की लड़की से प्यार हो गया और उसने शादी करने का फैसला कर लिया। लेकिन इस रिश्ते से संदीप के पिता खुश नहीं थे। इस वजह से घर में अक्सर विवाद होता था इसलिए लड़के और लड़की ने भागकर शादी करने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें :तेलंगाना के भुवनगिरी में 2 दलित छात्राओं की हाॅस्टल में संदिग्ध मौत, शरीर पर चोट के निशान–परिवार ने हाॅस्टल वार्डन पर लगाये गंभीर आरोप

रस्सी से कसकर हत्या :

इस बारे में जब संदीप के पिता को पता चला तो संदीप को उसके पिता ने कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माना। बात न मानने पर आरोपी बाप बेटे दोनों ने मिलकर संदीप को रस्सी से लगा कसकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस ने हत्यारे पिता और उसके दूसरे बेटे को पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *