दलित की जमीन पर कब्जा, दी जान से मारने की धमकी

Share News:

उत्तरप्रदेश: अतिक और अशरफ की मौत के बाद भी उनका खौफ कायम है। दरअसल उनके साले सद्दाम के किसी साथी ने किसी दलित की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। उसे धमकी दी गई और रंगदारी की मांग की गई। थाना बारादरी में आरोपियों समेत 6 लोगों के
खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें :सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वालों को डॉ अम्बेडकर की ये बातें याद रखनी चाहिए

क्या है पूरा मामला ?

 

मामला बरेली का है जहां अतिक और अशरफ की मौत हो जाने के बाद भी आज भी उनका खौफ दिखाया जा रहा है। दरअसल जेल में बंद उनके साले सद्दाम के किसी साथी ने पीलीभीत बाईपास पर दलित की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। उसे धमकी दी और 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग भी की गई।

यह भी पढ़ें :सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वालों को डॉ अम्बेडकर की ये बातें याद रखनी चाहिए

 

ATIQ AHMED, FORMER INDIAN POLITICIAN AND GANGSTER IMAGE CREDIT BY GOOGLE

पीड़ित का बयान:

 

सुभाषनगर के रहने वाले काशीनाथ ने कहा कि दो अक्टूबर को वह पीलीभीत रोड पर जगतपुर लाला बेगम बाहर चुंगी गाटा संख्या 333/1 पर गए थे। और उन्होंने नवादा शेखान के रहने वाले श्याम लाल से 24 फरवरी 2023 को जमीन का सौदा किया था। उन्होने बताया कि 1 अक्टूबर को प्लाट की साफ सफाई करवाई थी और ताला लगा दिया था। अगले दिन जब वह निर्माण कार्य के लिए गए थे तो आरिफ अपने गुर्गों के साथ पहुँचा हुआ था। उसने धमकी दी की वह माफिया अशरफ के साले सद्दाम का साथी है। और उसका सारा काम वही देख रहा है।

यह भी पढ़ें :आंध्रप्रदेश:  दलित युवक का अपहरण कर पीटा, पानी मांगा तो उस पर पेशाब किया

जान से मारने की धमकी दी गई:

 

सद्दाम का खौफ दिखाकर आरिफ ने काशीनाथ से 10 लाख की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत बारादरी थाना पुलिस से की गई थी। इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें : भारतीय हॉकी टीम का गौरव  “वंदना कटारिया”

फर्जी कागजात के ज़रिये रजिस्ट्री:

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि आरिफ ने फर्जी कागज़ात बनवाकर अपने बेटों के नाम रजिस्ट्री करवाई थी। उन्होंने जिससे जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी वह अपने हिस्से की जमीन पहले ही बेच चुका था। और वह अवैध तरीके से श्यामलाल और काशी की जमीन पर कब्जा कर रहा है। आरोपियों ने आते-जाते घेराव कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें :मध्यप्रदेश की चुनावी रैली में BSP सुप्रीमों मायावती ने विपक्षियों के सारे कारनामें गिना दिए

 

SADDAM, BROTHETR IN LAW OF ATIQ, IMAGE CREDIT BY GOOGLE

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज:

 

इस घटना के मामले में पीड़ित की ओर से थाना बारादरी में फाइक एंक्लेव के मालिक आरिफ , और उसके बेटे मोहम्मद फारिक, फाहम और लॉन के मैनेजर, धर्मेंद्र सिंह समेत छह लोगों के खिलाफ रंगदारी जमीन, कब्जा करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें :तमिलनाडु : जातिवादियों ने पहले जाति पूछी, फिर मारा-पीटा, रात भर बंधक बनाया, मुहँ पर किया पेशाब

आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह का बयान:

आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि “पीलीभीत बाईपास पर दलित ने जमीन कब्जा करने और मारपीट करने का आरोप फाइक इंक्लेव के मालिक पर लगाया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। माफिया का खौफ दिखाकर किसी की भी जमीन कब्जा नहीं होने दी जाएगी।“

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *