बीएसपी का “गांव चलो अभियान” आइए जानते हैं क्या है इस अभियान का एजेंडा

Share News:

 

साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए बहुजन समाज पार्टी ने “गांव चलो अभियान” शुरू किया है। वहीं, दूसरी तरफ यूपी में नगर निकाय चुनावों को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। चुनावों के लिए बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बसपा सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने इन चुनावों के लिए खुद को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने की कोशिश की है।

 

बसपा सुप्रीमों मायावती ( image : google )

आपको बता दें कि, बहुजन समाज पार्टी ने जनवरी 2023 से यूपी में “गांव चलो अभियान” की शुरूआत की थी। इस अभियान के तहत BSP ने यूपी में हर एक बूथ पर मीटिंग के लिए कैडरकैंप लगाए। वहीं इस अभियान के तहत बेहतर काम करने वालों को बसपा द्वारा अहम जिम्मेदारी दी गईं। इस पूरे अभियान का नेतृत्व BSP के राज्य प्रभारी विश्वनाथ पाल ने किया। वहीं BSP की तरफ से अब यही फॉर्मूला देश के अन्य राज्यों में भी अपनाया जाएगा। वहीं अब बसपा का यह “गांव चलो अभियान” राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी 30 मार्च से शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें : दलित विरोधी कानून में बदलाव को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-भारतीय दलित पैंथर अध्यक्ष

बहुजन समाज पार्टी द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत बेहतर काम करने वालों को बसपा द्वारा अहम जिम्मेदारी दी जाएगी और बसपा ‘गांव चलो अभियान’ से युवाओं का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार करेगी। मायावती के निर्देश अनुसार ‘गांव चलो अभियान’ के तहत हर बूथ पर पांच पदाधिकारी बनाकर युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इस बार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़कर पार्टी नए सिरे से संगठन को खड़ा कर रही है।

 

बसपा नेता विश्वनाथ पाल ( image : google)

 

बसपा पार्टी लोकसभा चुनाव-2024 से पहले अभियान को तेज करना चाहती है। इसके लिए हर सेक्टर पर दस बूथ कमेटियां बनाकर हर बूथ पर पांच पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। यह कमेटियां सभी वर्गों में बैठकें कर उनका प्रतिनिधित्व तय कर रही है और जिस गांव में जिस वर्ग की अधिकता है, उसे जोड़ने के साथ ही कम संख्या वाले वर्गों में भी पैठ बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश : ज़मीनी विवाद में दलित पिता और बेटे की मौत, राजपूतों ने की थी बेरहमी से पिटाई

बसपा सुप्रीमो मायावती के ‘गांव चलो आभियान’ में स्थानीय स्तर पर कार्यनीतियों की बात करें, तो स्थानीय स्तर पर सभी कोऑर्डिनेटर अभियान की समीक्षा करेंगे। आपको बता दें कि- गांव चलो अभियान के जरिए बसपा युवाओं का रिपोर्ट कार्ड तो तैयार कराएगी ही साथ ही इस दौरान बेहतर काम करने वाले युवाओं को पार्टी में जोड़कर पार्टी की सफलता प्राप्त करने के लिए अहम जिम्मेदारी भी देगी।

 

 बसपा 'गांव चलो अभियान' ( image : google )
बसपा ‘गांव चलो अभियान’ (image : google)

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती के ‘गांव चलो अभियान’ का उद्देश्य मान्यवर साहेब कांशीराम के अधूरे मिशन को पूरा करना है। BSP के लिए दोबारा
सत्ता में आने के लिए लोकसभा और यूपी के निकाय चुनाव दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। BSP को साल 2017 में यूपी विधान सभा चुनावों में 19 सीटें हासिल हुई। और 2019 के लोकसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी ने 10 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2022 के विधान सभा चुनावों की बात करें तो BSP ने 403 में से मात्र एक सीट पर जीत दर्ज कर थी।

 

यह भी पढ़ें : यूनिवर्सिटी में धार्मिक त्यौहार क्यों है जायज़ ?

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं, सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी भी पूरी ताकत के साथ सत्ताधारी दल को टक्कर देने की तैयारी कर रही है। उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें आती हैं। बीजेपी ने 2024 में सभी 80 सीटों पर विजय हासिल करने का लक्ष्य रखा है। वहीं, बसपा ने 2024 में होने वाले चुनावों में जीत हासिल के लिए दमदार नारे का आगाज़ करते हुए कहा कि ‘सबको देखा सबको परखा सबका शासन ढीला है अबकी सत्ता उसकी होगी जिसका झंडा नीला है।’

 

बसपा ‘गांव चलो अभियान’ (image : google)

देखा जाए तो बहुजन समाज पार्टी के लिए साल 2024 में होने वाले चुनावों में भारी मतों से जीत हासिल करना बेहद चुनौतिपूर्ण है क्योंकि साल 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों में भारी मतों से जीत हासिल करना बसपा के लिए वजूद की लड़ाई बन गया है, जिसके लिए बसपा पार्टी ‘गांव चलो अभियान’ के तहत अपनी बहतरीन कार्यनीतियों चला रही है।

बसपा नेता (image : google)

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *