राजस्थान : भरतपुर में परिवहन निरीक्षक ने किया दलित महिला का यौन उत्पीड़न, मामला दर्ज

Share News:

राजस्थान के भरतपुर में एक दलित महिला के साथ जबरन यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है, जिसमें महिला ने परिवहन विभाग के निरीक्षक पर जबरन यौन संबंध बनाने का मुकदमा दर्ज करवाया है।

 

यह भी पढ़े : यूपी का ये दलित परिवार मौत क्यों मांग रहा है ?

यह पूरी घटना भरतपुर जिले की है जहां मनोज इंदोलिया नाम के व्यक्ति के खिलाफ एक दलित महिला ने अटलबन्ध थाने में उसके साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। मनोज नामक व्यक्ति पर आरोप है कि परिवहन निरीक्षक ने पीड़िता को अपनी गाड़ी में लिफ्ट दी और मौका पाते ही सुनसान जगह पर गाड़ी रोक दी और महिला को बंदूक दिखा कर डराया और धमकाया।

यह भी पढ़े : बाबा साहब को पहले क्यों नहीं मिला भारत रत्न? वजह जान लीजिए..

 

प्रतिकात्मक तस्वीर

सूचना के मुताबिक, पीड़ित महिला ने अटलबंध थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि वो 15 मार्च की शाम 7 बजे शहर के हीरादास बस स्टैंड पर आगरा जाने के लिए खड़ी थी जहां तभी परिवहन निरीक्षक मनोज इंदौलिया अपनी गाड़ी संख्या आरजे 05 सीबी 7777 में पास में आकर रुका और उसने महिला को लिफ्ट दी थी। महिला ने बताया कि गाड़ी में बैठे व्यक्ति से वह परिचित थी, इसलिए वे निसंकोच लिफ्ट के लिए के साथ गाड़ी में बैठ गई थी।

यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश : ज़मीनी विवाद में दलित पिता और बेटे की मौत, राजपूतों ने की थी बेरहमी से पिटाई

महिला को गाड़ी में लिफ्ट देने के बहाने मनोज उसे सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने महिला को बंदूक दिखाकर डराया और उसके साथ बंदूक की नोंक पर यौन उत्पीड़न भी किया। इस पूरे मामले की ख़बर पीड़ित महिला ने पुलिस थाना अटलबंद, भरतपुर में की और आरोपी मनोज के खि़लाफ मुकदमा दायर करवाया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *