मध्यप्रदेश की चुनावी रैली में BSP सुप्रीमों मायावती ने विपक्षियों के सारे कारनामें गिना दिए

Share News:

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए आज यानी 6 नवंबर को BSP  सुप्रीमों मायावती ने अशोकनगर और निवाड़ी में दो रैलियों को संबोधित किया।  उनकी पहली रैली अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में थी। दूसरी रैली निवाड़ी जिलें में निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र स्थित स्टेडियम ग्राउंड में हुई।  इस चुनावी सभा में BSP सुप्रीमों मायावती ने विपक्षियों को जमकर घेरा

यह भी पढ़ें :राजस्थान : 2023 के विधानसभा चुनावों में किस ख़ेमे में जाएगा दलित और आदिवासी वोट ??

जातीय जनगणना पर कांग्रेस को घेरा:

BSP सुप्रीमो मायावती ने अपनी पहली रैली के दौरान अशोकनगर में कांग्रेस सहित विपक्षियों और अन्य क्षेत्रियों पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है। अशोकनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए BSP सुप्रीमों ने कहा कि जब चुनाव प्रचार होते हैं तो कांग्रेस के बड़े नेता कहते हैं कि अति पिछड़े वर्ग को लाभ देने के लिए जातीय जनगणना होनी चाहिए। “मैं मध्यप्रदेश की जनता से कहना चाहती हूँ कि इनकी झूठी बातों और बहकावें में न आए।“

.यह भी पढ़ें :भारतीय हॉकी टीम का गौरव  “वंदना कटारिया”

आरक्षण को लेकर साधा निशाना:

 

ट्वीट देखें : 

https://x.com/DalitTime/status/1721450472844767678?s=20 

आरक्षण को लेकर कांग्रेस पार्टी की सोच पर मायावती ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को इस बात का पता होना चाहिए कि अंग्रेजी शासन के खत्म होने के बाद जब कांग्रेस पार्टी लंबे समय तक सत्ता में रही तब सबसे पहले पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने के लिए सर्वे हुआ था। तब कांग्रेस पार्टी ने इस सर्वे को लागू नहीं किया था। मंडल कमीशन और काका कालेलकर की रिपोर्ट को भी कांग्रेस सरकार ने लागू नहीं किया था।

.यह भी पढ़ें :तमिलनाडु : जातिवादियों ने पहले जाति पूछी, फिर मारा-पीटा, रात भर बंधक बनाया, मुहँ पर किया पेशाब

कांग्रेस पार्टी से सावधान रहने की ज़रुरत:

BSP सुप्रीमो ने आगे कहा कि “जिस कांग्रेस पार्टी ने मंडल कमीशन और काका कालेलकर की रिपोर्ट को लागू नहीं किया। आज चुनाव के दौरान पिछड़े वर्ग का वोट हासिल करने के लिए यह पार्टी बड़ी बड़ी बाते कर रही है। लोगो को इनकी हवा हवाई बातों में नहीं आना चाहिए।BSP सुप्रीमो ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा है कि वह कांग्रेस पार्टी के बहकावे में न आए। खासतौर से पिछड़े वर्ग के लोगों विपक्षी पार्टी से सावधान रहें।

.यह भी पढ़ें :लोकसभा चुनावों में अखिलेश का “PDA” फॉर्मूला कितना कारगर ? विपक्षियों ने बताया..

 

आरक्षण है BSP की देन:

BSP सुप्रीमो मायावती ने यह भी कहा कि पिछड़े वर्ग को अबतक जो आरक्षण की सुविधा मिली है वह बहुजन समाज पार्टी (BSP) की देन है। BSP के अथक प्रयासों से ही वी.पी सिंह की सरकार में इन वर्गों को यह सुविधा दी गई हैं।

.यह भी पढ़ें :उत्तरप्रदेश : कौशांबी में हाईवे पर जख्मी हालत में मिली दलित युवती, माता-पिता ने CM योगी से की न्याय की गुहार

बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं देना चाहती थी कांग्रेस?

BSP सुप्रीमों ने अशोकनगर की रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लाख कोशिशों के बाद भी बाबा साहेब को भारत रत्न मिलने में 36 साल लग गए। वी.पी सिंह की सरकार में दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्गों के मसीहा रहे बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भी भारत रत्न से सम्मानित किया गया। जिसके लिए BSP ने बड़ी लड़ाई लड़ी।

यह भी पढ़ें :संसदीय प्रणाली को लेकर पंजाब की सभा में डॉ अंबेडकर द्वारा कही गई 3 बड़ी बातें. जानिए..

कांग्रेस पार्टी  की जातिवादी मानसिकता:

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए BSP सुप्रीमों ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी लंबे समय तक सत्ता में रही इसके बाद भी इस पार्टी ने बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न देना उचित नहीं समझा। आगे मायावती ने कहा जब मान्यवर कांशीराम बहुजन समाज के बड़े नेता रहें हैं। जब इनका देहान्त हुआ तो इसे कांग्रेस ने राष्ट्रीय शोक नहीं समझा इस बात से ही कांग्रेस पार्टी की जातिवादी मानसिकता साफ झलकती है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *