प्रसव पीड़ा में महिला को सड़क पर छोड़ कर चली गई एम्बुलेंस

Share News:

यूपी में चुनावों के दौरान महिलाओं को लेकर बड़े बड़े वादे किए गए.. लेकिन जमीन पर ये सभी वादे खोखले साबित हो रहें हैं। यूपी के हमीरपुर की ये हालिया घटना ना केवल इन खोखले वादे को उजागर करती है बल्कि मानवता को भी शर्मसार करती है। घटना की ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी मौजूद है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गर्भवती महिला सड़क पर है। वो प्रसव पीड़ा के दर्द से करहा रही है लकिन उसे अस्पताल ले जाने वाली एम्बुलेंस महिला को इसी हालत में छोड़ कर चली जाती है।

परिजनों का कहना है कि महिला को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस वाले ने एक हजार रूपए मांगे जब पैसे नहीं मिले तो एम्बुलेंस महिला को प्रसव पीड़ा में बीच सड़क पर छोड़ कर चली गई। पीड़ित परिवार ने उसी जगह से दूसरी एम्बुलेंस को कॉल किया  लेकिन दूसरी एम्बुलेंस को आने में लगभग 20 मिनट का समय लग रहा था। इसी बीच कुछ स्थानीय लोगो उसी एम्बुलेंस को वापस लेकर आए जो महिला को प्रसव पीड़ा में छोड़ कर जा चुकी थी। इसके बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल माँ और बच्चा दोनो स्वस्थ्य है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *