Impact : दलित टाइम्स में खबर प्रकाशित होने के बाद BHU दलित छात्र से अप्राकृतिक दुष्कर्म-मारपीट मामले में दर्ज हुई FIR

Share News:

जबरन नग्न किये जाने और गुप्तांगों को छुूने का दलित छात्र ने कड़ा विरोध किया तो पीड़ित ने उसको थप्पड़ों और मुक्कों से मारते हुए घायल कर दिया और पीड़ित छात्र का फोन भी छीनकर आधे घंटे तक कमरे में बंदी बनाए रखा गया, इस दौरान उसे नग्न कर दिया गया था…

Dalit Student sexual harassment BHU : BHU के राजाराम छात्रावास में आज 31 मार्च को एक दलित छात्र के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने की कोशिश और मारपीट का मामला सामने आया था और इस खबर को सबसे पहले प्रमुखता के साथ दलित टाइम्स द्वारा प्रकाशित किया गया था। खबर सामने आते ही हॉस्टल सहित पूरे विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया साथ ही पुलिस प्रशासन ही हरकत में आया और इस मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

BHU में दलित छात्र से अप्राकृतिक दुष्कर्म के बाद मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की भी मिली धमकी

गौरतलब है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजाराम छात्रावास में रहने वाले सोशियोलॉजी MA फाइनल ईयर के एक छात्र ने आज 31 मार्च की सुबह राजाराम हॉस्टल में ही रहने वाले एक छात्र ने जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप लगाया था। छात्र का आरोप था कि 30—31 मार्च की देर रात 02:45 बजे जब वह पढ़ाई कर रहा था तो राजाराम हॉस्टल के एक लॉबी में अचानक बिजली गुल हो गई, तो वह हॉस्टल के बिजली बोर्ड का MCB चेक करने गया था, क्योंकि हॉस्टल के अन्य लॉबी में बिजली थी। हॉस्टल का बिजली बोर्ड सीढ़ी के नीचे लगा हुआ है, जहां पूरी तरह से अंधेरा था। जैसे ही उक्त छात्र MCB चेक करने के लिए झुका, पीछे से राजाराम हॉस्टल के ही MPMIR के एक छात्र ने पीछे से दबोच लिया और छात्र को पकड़कर जबर्दस्ती उसकी पैंट खोलने लगा।

पीड़ित छात्र का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने छात्र का सिर दीवार से लड़ा दिया और और फिर से जबर्दस्ती उसकी पैंट खोलने लगा और भद्दी—भद्दी जातिसूचक गालियां बकने लगा। पीड़ित दलित छात्र किसी तरह से आरोपी से चंगुल छुड़ाकर भागा तो आरोपी उक्त पीड़ित छात्र का पीछा करते हुए उसके कमरे में पहुंच गया और फिर से मां बहन की भद्दी गालियां देते हुए जबरन उसकी पैंट खोलकर हाथ डालने की कोशिश की। जब छात्र ने कड़ा विरोध किया, तब उसको थप्पड़ों और मुक्कों से मारते हुए घायल कर दिया और पीड़ित छात्र का फोन भी छीनकर आधे घंटे तक कमरे में बंदी बनाए रखा गया, इस दौरान उसे नग्न कर दिया गया।

बाद में किसी ने इस घटना की जानकारी हॉस्टल के वार्डन और प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दी गयी, तब जाकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने 4 बजे सुबह में राजाराम हॉस्टल पहुंचकर उक्त छात्र को मुक्त कराया और ट्रॉमा सेंटर पहुंचा कर घायल छात्र का मेडिकल और इलाज करवाया। पीड़ित छात्र से हॉस्टल के मुख्य वार्डन स्वयं ट्रॉमा सेंटर मिलने पहुंचे और छात्र का ढाढस बंधाया। पीड़ित छात्र अपने साथ हुए इस घटना के बाद बुरी तरह सहम गया था। पीड़ित छात्र ने लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी, लेकिन पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गयी थी। हताश और सहमे छात्र ने कहा कि अगर उचित कारवाई नहीं की गयी तो वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय छोड़ देगा।

बीएचयू से हॉस्टल में रहकर एमए सोशियोलॉजी कर रहा पीड़ित दलित छात्र मूल रूप से गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है। दलित टाइम्स पर यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की तहकीकात कर रही है, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *