उत्तर प्रदेश : देर रात दलित युवक को घेरकर की मारपीट, जातिसूचक गालियां देकर किया अपमानित, केस दर्ज

Share News:

Uttar Pradesh News : राम नगरी अयोध्या में देर रात दलित युवक के साथ मारपीट करने और उसे जातिसूचक गालियां देकर अपमानित करने का मामला सामने आया है। घटना हैदरगंज के जाना बाजार की बताई जा रही है। फिलहाल पीड़ित की शिकयत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए कार्यवाही में जुट गई है।

क्या है पूरी घटना :

जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात हैदरगंज के ग्राम पंचायत थारिया के बहतीपुर निवासी दलित युवक अजीत कुमार ने हैदरगंज पुलिस में तहरीर दर्ज करवाई। अपनी शिकायत में दलित युवक ने बताया कि, “देर रात जब मैं दूसरे गांव से साइकिल से आ रहा था तब बीच रास्ते सुनसान जगह पर गांव की कुछ लोगों ने मुझे रोक लिया और मेरे साथ मारपीट की, उन्होंने मुझे जातिसूचक गालियां भी दी।”

गांव के सुभाष यादव पर मारपीट का आरोप :

अपनी शिकायत में दलित युवक ने अपने गांव के सुभाष यादव को आरोपी बताया है। शिकायत के मुताबिक गांव के सुभाष यादव समेत चार से पांच अज्ञात लोगों ने बीच रास्ते में दलित युवक को रोका। सुनसान जगह का फायदा उठा कर दलित युवक के साथ मारपीट की और उसे जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किए। बहरहाल, अपनी शिकायत में दलित युवक ने ऐसी कोई बात नहीं लिखी जिससे यह अनुमान लगाया जा सके की आरोपियों ने दलित युवक के साथ मारपीट आपसी रंजिश के चलते या पुराने विवाद के चलते की।

पुलिस ने क्या कहा :

दलित युवक की शिकायत के आधार पर हैदरगंज पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने बताया कि, “पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जेल भेजने के लिए पुलिस उनकी तलाश कर रही है।”

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *