भदोही में दलित छात्रा ने लगाया प्रिंसिपल पर गंदी हरकतें करने का आरोप, पुलिस हिरासत में आरोपी

Share News:

प्रधानाध्यापक (प्रिंसिपल) संदीप गुप्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 506 के अलावा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) अधिनियम तथा अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है…

UTTARPRADESH NEWS : उत्तरप्रदेश से आए दिन दलित अत्याचार की खबरें सामने आती हैं। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ें कर दिए हैं। दरअसल उत्तरप्रदेश के एक सरकारी स्कूल में दलित छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि यूपी में आज भी महिला सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है।

यह भी पढ़ें :प्रकाश आंबेडकर ने महाविकास अघाड़ी पर लगाया बड़े धोखे का आरोप, 4 जून को दलित दिखायेंगे कांग्रेस को आईना

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल ये पूरा मामला उत्तरप्रदेश के भदोही जिले के सुरयावा थाना इलाके के सरकारी स्कूल का है। इस घटना के मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक पर दलित छात्रा के साथ स्कूल में अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने प्रधानाध्यापक को 14 अप्रैल रविवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना सुरयावा थाने के एक प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार 12 अप्रैल को घटित हुई। इस घटना के संबंध में पीड़िता की मां ने अगले दिन यानी शनिवार को स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक संदीप गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी।

यह भी पढ़ें :अपनी गायकी से समाज की कुरीतियों को उजागर करने वाले दलित पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला को 36 साल पहले जातिवादियों ने उतारा था मौत के घाट !

पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ शिकायत की :

इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजय कुमार चौहान ने अपने बयान में बताया कि दलित छात्रा (12) को शुक्रवार 12 अप्रैल के दिन स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक संदीप गुप्ता ने कक्षा में रोक लिया और छात्रा के साथ अश्लील हरकत की। इस मामले में प्रधानाध्यापक ने छात्रा को धमकी भी दी कि वह इस बारे में किसी से नही कहे। लेकिन छात्रा ने घर जाकर अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया। अगले दिन यानी शनिवार 13 अप्रैल को पीड़िता की मां ने आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी।

यह भी पढ़ें :अंबेडकर जयंती पर जानिये संविधान और लोकतंत्र के बीच आस्था को ढाल क्यों बनाया जा रहा है?

पुलिस अधिकरी अजय कुमार चौहान ने क्या कहा ?

पुलिस अधिकरी अजय कुमार चौहान ने आगे बताया कि प्रधानाध्यापक संदीप गुप्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 506 के अलावा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) अधिनियम तथा अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना के मामले में पुलिस अधिकारी चौहान ने बताया कि आरोपी शिक्षक को 14 अप्रैल रविवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, इस घटना के संबंध में जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि संदीप गुप्ता को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश खंड शिक्षा अधिकारी को दे दिया गया है।

यह भी पढ़ें :बहुजन नेताओं में जनता की पहली पसंद बने आकाश आनंद, जानिए क्या कहता है दलित टाइम्स का सर्वे

पहले भी शर्मसार हुआ यूपी :

आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश की यह पहली घटना नहीं है जहां पर एक शिक्षक ने एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की है। इससे पहले भी यूपी इस तरह की घटनाओं से शर्मसार होता रहा है। अभी हाल ही में 13 अप्रैल 2024 के दिन मेरठ में यूकेजी की छात्रा के साथ टीचर ने अश्लील हरकतें की। इस घटना से गुस्साएं गांव वालों ने टीचर की धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। एक बार साल 2023 में अमेठी में भी शिक्षा के मंदिर में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी। जहां पर एक अध्यापक ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी।आखिर कब तक यूपी इस तरह की घटनाओं से शर्मसार होता रहेगा ? प्रशासन को इस तरह की घटनाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरुरत है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!