बहुजन नेताओं में जनता की पहली पसंद बने आकाश आनंद, जानिए क्या कहता है दलित टाइम्स का सर्वे

Share News:

“चंद्रशेखर आज़ाद भी बहुजन नेता है और वह भारत देश के साथ है” एक्स पर अमरीश मेहरा ने एक वीडियों वायरल किया है जिसमें एक शख्स कह रहा है कि चंद्रशेखर भाई है अपना उसके लिए जान भी दे देंगे। वहीं दूसरी ओर आदर्श कनौजिया नाम के दलित इनफ्लूएंसर ने एक्स हेंडल पर वीडियो वायरल किया जिसमें चंद्रशेखर आज़ाद खुद बहन कुमारी मायावती का समर्थन कर रहे हैं।

LOKSABHA ELECTION 2024 : लोकसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष हैं। जैसे- जैसे लोकसभा चुनाव नज़दीक आ रहा है वैसे वैसे पार्टी के नेता भी अपने चुनावों का प्रचार-प्रसार तेजी से कर रहे हैं। रैलियों और भाषणों के ज़रिये पार्टी के नेता वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। चुनावों के दिनों में अक्सर पार्टियां बड़ा वोट बैंक साधने की जुगत में लगी रहती हैं जिसमें दलित वोट पर इनका मुख्य फोकस रहता है। इसके लिए पार्टियां जनता से तमाम तरह के वादे भी करती हैं और यहां तक कि विपक्ष के खिलाफ बोलने में भी पार्टियां पीछे नहीं हटती हैं। ऐसे में चुनावों में खड़े उम्मीदवार के लिए जनता का क्या विचार है या किस उम्मीदवार को जनता अपने भावी नेता के रुप में देखती हैं यह भी जानना ज़रुरी होता है। आपको बता दें कि दलित वोट बैंक पार्टी को जीत दिलवाने का एक खासा दम भरता है और ऐसे में ये भी जानना ज़रुरी हो जाता है कि आखिर जनता के लिए बहुजन नेताओं में उनकी पहली पसंद कौन है? इसलिए दलित टाइम्स की टीम ने एक्स हेंडल पर एक सर्वे किया और लोगों से जाना कि आखिर वह किसे अपना बहुजन नेता मानते हैं।

यह भी पढ़ें :कौन हैं लालगंज से बीएसपी की उम्मीदवार इंदु चौधरी जिनकी हर जगह हो रही है चर्चा ?

बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर के लिए लोगों की सहमति:

इस सर्वे में पहला नाम आकाश आनंद का रहा। आकाश आनंद अनुसूचित जाति (SC) से संबंध रखते है। दलित टाइम्स के इस सर्वे में आकाश आनंद को अब तक बहुजन नेता के लिए 35% लोगों की सहमति मिली। आपकों बता दें कि आकाश आनंद बसपा पार्टी की वर्तमान अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के भतीजे और बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर हैं। आकाश आनंद भी जीत का परचम लहराने के लिए चुनावी रण में उतर गये और अपनी धुआंधार रैलियों और भाषणों से जनता का ध्यान अपनी ओर केंद्रित कर रहे हैं। आपकों बता दें कि आकाश आनंद अब तक तीन चुनावी सभा कर चुके हैं। जिसकी शुरुआत नगीना से हुई थीं और फिर खुर्जा, गाजियाबाद इसके बाद बरेली में चुनावी सभा की।

यह भी पढ़ें :दीक्षा भूमि नागपुर से बसपा सुप्रीमो मायावती की चुनावी सभा का आगाज, कांग्रेस-भाजपा दोनों पर किया प्रहार

हमने आकाश आनंद को वोट किया है :

दलित टाइम्स के सर्वे में दूसरा नाम हेमंत सोरेन का है जो अनुसूचित जनजाति (ST) से आते हैं। इन्हें अब तक बहुजन नेता के लिए लोगों की 20% तक सहमति मिली है। सर्वे में तीसरा नाम असदुद्दीन ओवैसी का है जिन्हें लोगो की 11% सहमति मिली और तीसरा नाम अखिलेश यादव का रहा जो अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC ) से संबंध रखते हैं। अखिलेश यादव को बहुजन नेता के रुप में 34% लोगों की सहमति मिली।
इस सर्वे पर दलित टाइम्स की टीम को दलित इनफ्लूएंसर का मिला जुला सा मिजाज देखने को मिला। शिवा त्रिपाठी नाम के शख्स ने अपने एक्स हेंडल पर आकाश आनंद के समर्थन मे ट्वीट किया कि “हमने आकाश आनंद को वोट किया है बाकी सब गुंडे हैं”

यह भी पढ़ें :महाविकास आघाडीने वंचितची कोंडी करण्याचा प्रयत्न केलाय का ?

चंद्रशेखर आज़ाद ने बहन कुमारी मायावती का समर्थन किया :

दूसरी ओर लोगों की पसंद भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद भी रहे। अपने एक्स हेंडल पर आज़ाद अनिकेत नाम के शख्स ने चंद्रशेखर आज़ाद के समर्थन के लिए ट्वीट किया कि “चंद्रशेखर आज़ाद भी बहुजन नेता है और वह भारत देश के साथ है” एक्स पर अमरीश मेहरा ने एक वीडियों वायरल किया है जिसमें एक शख्स कह रहा है कि चंद्रशेखर भाई है अपना उसके लिए जान भी दे देंगे। वहीं दूसरी ओर आदर्श कनौजिया नाम के दलित इनफ्लूएंसर ने एक्स हेंडल पर वीडियो वायरल किया जिसमें चंद्रशेखर आज़ाद खुद बहन कुमारी मायावती का समर्थन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :जानिये कौन थे भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखने वाले दलित योद्धा शहीद मातादीन वाल्‍मीकि

आकाश आनंद पहली पसंद:

दलित टाइम्स की टीम ने इस सर्वे के ज़रिये जाना कि बहुजन नेता के लिए लोगों का मिजाज मिला जुला सा रहा है। केवल इस सर्वे के आधार पर देखा जाए तो बसपा कॉर्डिनेटर आकाश आनंद पर लोगों की सहमति ज़्यादा देखने को मिली और बहुजन नेताओं की पहली पसंद आकाश आनंद रहे। जबकि एक्स हेंडल पर लोगों की प्रतिक्रिया बहुजन नेता के लिए अलग रही।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *