सोशलिस्ट पार्टी के नेता कहते हैं, चंद्रशेखर आजाद न सिर्फ इस देश के गरीब, दलित, वंचित समाज के अधिकारों के लिए लड़ने वाले सबसे सशक्त उम्मीदवार हैं, बल्कि भारत के लोकतंत्र व संविधान पर आए संकट के खिलाफ भी मजबूती से लड़ सकते हैं…
Nagina news : आज 15 अप्रैल को सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) की तरफ से राष्ट्रीय महामंत्री संदीप पाण्डेय, सोशलिस्ट किसान सभा के महासचिव राजीव यादव, मुरादाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता सलीम बेग और मोहम्मद हारून आजाद ने धामपुर, नहटौर, नगीना पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद का समर्थन किया।
सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने नगीना की जनता से आह्वान किया कि अपने बीच सबसे काबिल और जुझारू प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद को संसद पहुंचाकर अपनी आवाज को बुलंद करें।
पार्टी से जुड़े नेता कहते हैं, 2024 लोकसभा चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) ने वैसे तो भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया है, किंतु पहले चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश के नगीना चुनाव क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद को समर्थन देने का फैसला किया है, क्योंकि वह न सिर्फ इस देश के गरीब, दलित, वंचित समाज के अधिकारों के लिए लड़ने वाले सबसे सशक्त उम्मीदवार हैं, बल्कि भारत के लोकतंत्र व संविधान पर आए संकट के खिलाफ भी मजबूती से लड़ सकते हैं।
यह स्पष्ट है कि शेष उम्मीदवारों की तुलना में जनता का उनके प्रति आकर्षण और समर्थन अधिक है। वैसे भी नगीना क्षेत्र की जनता पिछले तीन लोकसभा चुनाव में तीन प्रमुख दलों समाजवादी पार्टी, भाजपा और बसपा को मौका दे चुकी है और उम्मीद है कि इस बार भी बदलाव होगा। बेहतर तो यह होता सामाजिक न्याय के संघर्ष के बड़े उद्देश्य को देखते हुए सपा और बसपा को आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद को अपना समर्थन देना चाहिए था।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।