WFI का निलंबन रद्द होने के बाद IOA ने हटायी एडहॉक कमेटी, महिला पहलवान साक्षी मलिक ने भारत की नारियों की हालत कर दी बयां

Share News:

सरकार द्वारा कुश्ती संघ को निलंबित करने के बाद बृजभूषण और संजय सिंह लगातार ये बयान देते रहे कि ये निलंबन सिर्फ एक दिखावा है. कुछ दिन बाद हम बहाल हो जाएंगे और सदा के लिए हमारा ही कुश्ती संघ पर कब्जा रहेगा….

Sakshi Malik : कुश्ती महासंघ का निलंबन रद्द होने के बाद साक्षी मलिक ने अपने बयान में कहा कि सरकार की ओर से कुश्ती संघ को निलंबित करने के बाद बृजभूषण शरण सिंह और संजय सिंह बयान दे रहे थे कि ये निलंबन सिर्फ दिखावा है, हम बहाल हो जाएंगे। दरअसल यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने एडहॉक कमेटी को भंग कर दिया है और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की सदस्यता बहाल कर दी है।दरअसल साल 2023 अगस्त में अध्यक्ष पद के चुनाव न होने की वजह से महासंघ की सदस्यता कुछ समय के लिए रद्द कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें :राख से होली खेलने वाले आदिवासियों के बारे में जानते हैं आप, जानिए इसकी दिलचस्प वजह

कुश्ती महासंघ का निलंबन रद्द होने पर साक्षी मलिक ने क्या कहा ?

दरअसल इस मामले में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने कहा कि कुश्ती महासंघ का निलंबन रद्द होने के बाद खेल के संचालन के लिए एडहॉक कमेटी की कोई जरूरत नहीं है। इस फैसले से साक्षी मलिक सहमत नहीं है। इस मामले में साक्षी मलिक ने अपने ट्वीटर हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि “इतिहास गवाह है इस देश की धरती पर सदियों से ताकतवर लोगों ने महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है. आज 21वीं सदी में हमने हिम्मत दिखाकर एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और पूरी जी जान लगाकर संघर्ष किया, ताकि भारतीय कुश्ती संघ से दुराचारी लोगों को हटाया जा सके और महिला पहलवान सुरक्षित महसूस करें. लेकिन संपन्न दुराचारी इतना ताकतवर है कि वो सरकार, संविधान और न्यायपालिका सबसे ऊपर है”

यह भी पढ़ें :बैतूल में गेहूं कटाई के बाद घर जा रही दलित महिला के साथ लिफ्ट देने के बहाने गैंगरेप का आरोप

सदा के लिए हमारा ही कुश्ती संघ पर कब्जा :

साक्षी मलिक ने आगे कहा कि “सरकार द्वारा कुश्ती संघ को निलंबित करने के बाद बृजभूषण और संजय सिंह लगातार ये बयान देते रहे कि ये निलंबन सिर्फ एक दिखावा है. कुछ दिन बाद हम बहाल हो जाएंगे और सदा के लिए हमारा ही कुश्ती संघ पर कब्जा रहेगा. यह बात सच साबित हुई और भारतीय ओलंपिक संघ के इस लेटर ने इस बात पर आधिकारिक रूप से मुहर लगा दी. साथ ही यह साबित कर दिया कि बधाई हो इस नये भारत में भी नारियों के अपमान की सदियों पुरानी परंपरा कायम रहेगी. भारत माता की जय, गऊ माता की जय और इस देश की हर माता की जय”

यह भी पढ़ें :भारत के कई हिस्सों में गायब हो गया है वसंत, असमान वार्मिंग से क्या वसंत का हो जायेगा अंत !

जल्द से जल्द सेफगार्डिंग कमेटी/ऑफिसर को नियुक्त किया :

बता दें एडहॉक कमेटी को भंग करने का फैसला यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) द्वारा WFI पर प्रतिबंध हटाने और IOA द्वारा गठित एडहॉक कमेटी द्वारा सफल सेलेक्शन ट्रायल्स के बाद लिया गया है। इस घटनाक्रम के बाद WFI की गतिविधियों को चलाने के लिए एडहॉक कमेटी की कोई जरुरत नहीं है। IOA की तरफ से ये भी बताया गया कि UWW के निर्देशों के मुताबिक WFI में दुर्व्यवहार और उत्पीड़न और अन्य चिंताओं को दूर करने के लिए जल्द से जल्द सेफगार्डिंग कमेटी/ऑफिसर को नियुक्त किया जाए। दरअसल UWW ने 23 अगस्त 2023 को फेडरेशन को चुनाव समय से नहीं कराने की वजह से सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर 2023 को फेडरेशन को सस्पेंड किया था. फरवरी 2024 में UWW ने WFI का निलंबन वापस लिया था. UWW ने WFI को अपनी एथलीट कमीशन को फिर से बुलाने और चुनाव कराने का निर्देश दिया था।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *