SBSP प्रमुख ओपी राजभर को योगी सरकार ने दी Y श्रेणी सुरक्षा

Share News:

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में सपा गठबंधन में रहते अखिलेश यादव की खुलकर खिलाफत करने वाले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की राज्य सरकार ने सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा से अलग होकर सपा गठबंधन में चुनाव लड़ने वाले ओपी राजभर को योगी सरकार ने वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करा दी है। इसे राष्‍ट्रपति चुनाव में एनडीए    प्रत्‍याशी द्रोपदी मुर्मू को वोट देने के बदले में तोहफे के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन खुद सुभासपा ने बताया है कि आखिर योगी सरकार ने राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा क्यों प्रदान की है।

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान मिलने पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि खुद ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार से सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने कहा कि गाजीपुर में हुए बवाल के बाद ही ओपी राजभर ने राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग कर ली थी। इतना ही नहीं, कही महीनों से लगातार ओम प्रकाश राजभर पर हमले का प्रयास हो रहा था। इस वजह से योगी सरकार ने उन्हें सुरक्षा दी है।

राजग उम्मीदवार जगदीश धनखड़ का कृषि पुत्र से लेकर उपराष्ट्रपति चेहरे तक का सफर

ओपी राजभर को जो सुरक्षा मुहैया कराई गई है, उसका आदेश 15 जुलाई को ही जारी कर दिया गया था। हालांकि, मीडिया में खबर अब जाकर आई है। वाई कैटेगरी सुरक्षा मिलने के बाद अब ओम प्रकाश राजभर की सुरक्षा में हर वक्‍त 16 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। आदेश जारी होने के बाद गाजीपुर पुलिस ने ओपी राजभर का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है। ओपी राजभर ने यूपी विधानसभा चुनाव अखिलेश यादव के साथ मिलकर लड़ा था।

ओपी राजभर को सुरक्षा ऐसे वक्त में दी गई है, जब उन्होंने एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया था। द्रौपदी मुर्मू के समर्थन के लिए लखनऊ में योगी द्वारा आयोजित रात्री भोज में भी ओपी राजभर पहुंचे थे और अमित शाह से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने समर्थन का ऐलान किया था। ओमप्रकाश राजभर बीते कुछ समय से लगातार अखिलेश यादव के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा को विधानसभा चुनाव में छह सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *