घाटमपुर में दलित युवक को लाठी डंडों पर जमकर पीटा, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

Share News:

लखनऊ ब्यूरो: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर जिले (Kanpur District) के घाटमपुर थाना क्षेत्र (Ghatampur Thana Area) में एक व्यक्ति ने दलित युवक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया. आरोपी ने घायल युवक को मरा समझकर जैसे ही भागने की कोशिश की वैसे ही ग्रामीणों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने नजदीकी सीएचसी (CHC) पहुंचाया. जहां पर हालत गम्भीर होने की वजह से प्रथम उपचार के बाद डाक्टरों ने हैलट हस्पिटल (Hallett Hospital) के लिए रेफर कर दिया गया. जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

एसपी आउटर ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई है. मौके पर पहुंचे एसपी ने बताया कि यह घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र के सरगवां मजरा पारारायब गांव की है. गांव के रहने वाले राजेश दोपहर में सरगवां और पारा गांव के बीच स्थित आम के बगीचे के पास थे. तभी वहां पर पड़ोसी गांव बारदौलतपुर का रहने वाला शुभम सचान बगीचे में पहुचा और राजेश के साथ बातचीत करने लगा.

यह भी पढ़ेंदुकानदार ने दलित पति-पत्नी को लाठी-डंडों से पीटा, मजदूरी के पैसे मांगने पर हुई मारपीट

सिर पर आई गम्भीर चोट

बातचीत के बाद विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथा पाई शुरु हो गई. इस दौरान शुभम ने राजेश के शरीर पर कई बार लाठी डंडें से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. इस दौरान सिर पर गम्भीर चोट लगने की वजह से राजेश बेसुध होकर गिर गया. उसकी इस हालत को देखकर शुभम मौके से भागने लगा. तभी वहां आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

प्रेम प्रसंग का मामला

कहा जा रहा है कि राजेश और शुभम दोनों एक ही युवती से प्रेम करते थे. जिसको लेकर पहले भी कई बार दोनों के बीच में विवाद हो चुका है. इस मामलें में घाटमपुर सीओ तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और नियमानुसार कार्यवाई की जा रही है.

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *