देश को हिंदुराष्ट्र बनाने की बात करने वाले बागेश्वर धाम के भाई क्यों हुए गिरफ्तार ?

Share News:

छतरपुर पुलिस ने बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग को दलित उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शालिग्राम को छतरपुर से ही गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद शालिग्राम को छतरपुर जिला न्यायलय में पेश किया। फिलहाल जिला अदालत में सुनवाई चल रही है औऱ मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। बता दें कि बीती 11 फरवरी को शालिग्राम गर्ग ने छतरपुर के गढ़ा गांव में दलित की बेटी की शादी में जमकर उतपात मचाया था। घटना के बाद से ही शालिग्राम फरार चल रहा था।

बाबा साहेब का संविधान या मनुस्मृति का पाठ.. क्या चाहते हैं आप?

वीडियो हुआ था वायरल:

छतरपुर से 11 फरवरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम गर्ग नशे की हालत में था। उसके हाथ में देशी कट्टा था औऱ उसने मुँह में सिगरेट दबा रखी थी। इसी के साथ एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें शालिग्राम गर्ग देशी कट्टे से फायर करता हुआ नज़र आ रहा था। बता दें कि मध्यप्रदेश पुलिस पर वीडियो वायरल होने के बाद से ही शालिग्राम गर्ग को गिरफ्तार करने का दबाव था। दलित समाज और भीम आर्मी द्वारा लगातार शालिग्राम गर्ग की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। अब घटना के 21 दिन बाद पुलिस ने शालिग्राम गर्ग को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया है।

 

पीड़ित ने लगाए थे आरोप:

मालूम हो कि पीड़ित दलित पिता ने धीरेंद्र शास्त्री और उसके भाई शालिग्राम गर्ग दोनों पर गंभीर आरोप लगाए थे। पीड़ित दलित पीता ने घटना के 16 दिन बाद मीडिया के सामने आकर कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें अपने बागेश्वर धाम बुलाया था औऱ झूठा बयान देने के लिए धमकाया था।

इसे भी पढ़े : राजस्थान हाईकोर्ट से हटेगी मनु की मूर्ति..?

 

वहीं शादी करने गढ़ा गांव आए दुल्हे आकाश ने भी  सामने आकर बताया था कि शालिग्राम गर्ग ने नशे की हालत में शादी में जमकर हंगामा किया था। उसने जातिसूचक गालियाँ दी थी। जो भी कोई उसे रोकने की कोशिश करता वो उसी के साथ मारपीट करने के लिए अमादा हो जाता।

 

मामले पर पुलिस ने कहा..?

 

मीडिया वेबसाइट हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक मामले पर छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने एक बयान जारी करते हुए एक चालान पेश करने की बात कही थी लेकिन इस बीच पुलिस ने शालीग्राम को गिरफ्तार कर जिला न्यायलय में पेश कर दिया है। फिलहाल शालीग्राम को न्यायिक हिरासत दी जाएगी या जेल भेजा जाएगा इसका दारोंदार जिला अदालत पर निर्भर कर रहा है।

इसे भी पढ़े: दोषी साबित होते ही शाइस्ता परवीन को पार्टी से किया जाएगा निष्कासित : मायावती

वहीं बताते चलें कि पूरे मामले पर खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल को जांच अधिकारी बनाया गया था।  गढ़ा गांव में भीम आर्मी द्वारा शालीग्राम गर्ग की गिरफ्तारी को लेकर हुई रैली औऱ दलित संगठनों के भारी आक्रोश को देखते हुए पुलिस भी सक्रिय हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी यह बात साफ नहीं हुई हैं कि शालीग्राम गर्ग कहां छिपा था और पुलिस ने उसको कहां से पकड़ा…

 

 

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *