मीडिया को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की उपाधि दी गई है, लेकिन क्या मुख्यधारा का मीडिया देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समाज के हर वर्ग को एक नज़र से देखता है?
डॉ. भीमराव आम्बेडकर की मुख्यधारा के मीडिया से कई शिकायते रही है और जब कांशीराम के नेतृत्व में बहुजन आंदोलन उत्तर भारत में फैलने लगा तो वह भी मुख्यधारा के मीडिया के बारे में वहीं अनुभव करने लगे जो डॉ. आम्बेडकर करते थे। बहुजनों को संगठित करते समय कांशीराम अपनी सभाओं में कहा करते थे कि “देश का पूरा मीडिया ब्राहम्णों–बनियों के हाथों में है और इसलिए उसमें उनके जैसे लोगों व उनके आंदोलनों के लिए कोई जगह नहीं है।“
उनका साफ मानना था कि मीडिया हमें (बहुजन) नोटिस नहीं करती, वह हमसे जुड़ी खबरों को ब्लैक आउट करती है. उस दौरान बहुजन मूवमेंट अपनी प्रगति के चरम पर था तब आर.एस.एस ने बहुजन मूवमेंट को हिन्दू कट्टरपंथियों के लिए सबसे खतरनाक करार दिया. जिसका सीधा प्रभाव मनुवादी मीडिया पर पड़ा और वह ज्यादा सतर्क हो गई.
यह भी पढ़े: दलितों के बीच अपना चमचा तलाश रहे थे गांधी : मान्यवर कांशीराम
मुख्यधारा के मीडिया की इस एकतरफा विचारधारा को देखते हुए कांशीराम जी को अहसास हुआ की जब तक बहुजन समाज स्वंय अपने हक की लड़ाई नहीं लड़ेगा तब तक उसे दबाया जाएगा.
6 दिसंबर 1973 को बामसेफ का विधिवत गठन किया. बामसेफ को बनाने और उसे फैलाने के दौरान कांशीराम के भाषणों का एक ही मुख्य विषय था, मीडिया।
कांशीराम, “वे हमेशा ब्लैकआउट और ब्लैकमेल की नीति अपनाते हैं। वे हमारा कोई भी समाचार नहीं छाप सकते। हमारा दूसरा राष्ट्रीय अधिवेशन पांच दिनों तक दिल्ली में चला और किसी भी समाचारपत्र में एक पंक्ति भी नहीं छपी।’ उनकी गतिविधियों की इक्की-दुक्की खबरें ‘मुख्यधारा के मीडिया’ में आना उन्हें हैरान करने वाली घटना लगती थी। ऐसी एक-दो घटनाओं की उन्होंने अपने भाषणों में चर्चा भी की।”
यह भी पढ़े: बहुजन नायक स्पेशल : क्यों सावित्री बाई फूले का सपना, अब तक है अधूरा?
24 नवबंर 1980 को कांशी-राम, बहुजन समुदाय को दैनिक समाचारपत्रों के महत्व के बारे में बताते हुए कहते है – ‘दैनिक समाचार-पत्र रोज छपते हैं और उनमें छपे अनेक समाचार हम पढ़ते हैं और उससे रोज ब रोज हमारे दृष्टिकोण में अंतर आता है। इस सत्य को भारत के शासक वर्ग अथवा जातियों ने ब्रिटिशकाल के प्रारम्भ में ही जान लिया था और बाद में चलकर उन्होंने दैनिक समाचार सेवा पर धीरे धीरे ऐसा नियंत्रण कर लिया कि वे इस क्षेत्र के सर्वेसर्वा बन गए। उनकी इसी नीति ने यहां की दलित जातियों के सामने बहुत सी कठिनाईयां खड़ी की।’
यह भी पढ़े: अब “अ” से “अछूत” नहीं “अ” से “अंबेडकर” पढ़िए..
‘जो लोग इस बात से दुखी है कि विशेषाधिकार सम्पन्न वर्ग दलितों तथा शोषितों के मनोमस्तिष्क को प्रभावित कर रहा है, उसे सही करने के लिए उन्हें कुछ कदम उठाने होंगे। दैनिक समाचार सेवा पर उनके नियंत्रण को खत्म करना होगा।’
इस प्रकाशन को शुरू करने से पहले वे इस बात को जानते थे कि बहुजन समाज के प्रकाशन केवल एक-दो अंक तक ही चल पाते है। वे अपने भाषणों में भी कहते थे कि उनके समाज के लोगों ने एक हजार प्रकाशन शुरू किए लेकिन पहले अंक के बाद उनका जिंदा रहना संभव नहीं हो सका। लिहाजा, प्रकाशन के महत्व और उसे बरकरार रखने की चुनौती दोनों को वे लोगों के बीच अक्सर पेश करते थे।
यह भी पढ़े: अमेरिकी यूनिवर्सिटीज ने दलितों और मुसलमानों के लिए शिक्षा और नौकरियों का एलान करते हुए बड़ी गलती कर दी
मुख्यधारा की मीडिया से परेशान हो कर शुरु किया बहुजन मीडिया
यही वजह रही कि कांशीराम जी ने खुद का मीडिया खड़ा करने की कोशिश की. अनटचेबल इंडिया (अंग्रेजी), बामसेफ बुलेटिन (अंग्रेजी), , अप्रेस्ड इंडिया (अंग्रेजी), बहुजन संगठक (हिन्दी), बहुजन नायक (मराठी एवं बांग्ला), श्रमिक साहित्य, दलित आर्थिक उत्थान, इकोनॉमिक अपसर्ज (अंग्रेजी), बहुजन टाइम्स (दैनिक, हिन्दी / अंग्रेजी) और बहुजन एकता इसी दिशा में गई पहल की कोशिशे थी.
यह भी पढ़े: एक कहानी: मैं इस जाति में पैदा क्यों हुआ..?
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।