बिहार के मुसहर टोले में आग लगने से मचा हड़कंप, पीड़ित दलित परिवारों का रो रोकर बुरा हाल

Share News:

बिहार में दलित बस्ती में आग लगने से एक दर्जन से अधिक मकान जल गए। कच्चे मकान और फूस की छत होने के कारण आग तेजी से फैल गई। जिसकी वजह से घर में ऱखे सामान, नकदी और पैसे सब जलकर राख हो गए। जानिए पूरा मामला।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में दलित युवती की शादी में छह थानों की पुलिस रही तैनात, पहले भी की गई थी पुलिस सुरक्षा की मांग

घर में रखा सामान नकदी पैसा जला:

बिहार के रोहतास के नोखा प्रखण्ड के बरांव पंचायत के बिसुनपुरा के मुसहरा टोला में रविवार 4 जनवरी के दिन आग लग गई। कच्चे मकान और फूस की छत होने से आग काफी तेज हो गई जिसकी वजह से एक दर्जन से अधिक घर आग की चपेट में आ गए। आग लगने से किसी यक्ति की जान पर कोई खतरा नहीं है क्योंकि सभी तुरंत घर छोड़कर बाहर आ गए थें। लेकिन घर में रखे सामान,नकदी पैसे सब जल गए थे। गांव के लोगों ने एकसाथ मिलकर आग पर काबू पाया और इस घटना की सूचना मुखिया को दी गई।

यह भी पढ़ें :आदिवासियों के मुद्दे की अनदेखी कर झारखण्ड में न तो सत्ता चलेगी-न ही राजनीति, बंधु तिर्की की BJP को खुली चेतावनी

 

पीड़ित परिवारों का जला हुआ सामान, इमेज क्रेडिट दैनिक भास्कर

मुखिया का बयान :

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मुखिया बल्लू गुप्ता ने अपने बयान में बताया कि आग लगने से एक दर्जन से अधिक मकान जल गए। शिवमुनि मुसहर, नारद मुसहर, फुलसारो कुंअर, छोटू मुसहर जितेन्द्र मुसहर, ललिता मुसहर, कांति मुसहर, राजेश मुसहर, अरुण मुसहर, चंदन मुसहर, पिंटू मुसहर, हीरामन मुसहर, वकील मुसहर और जितेन्द्र मुसहर का मकान जला है और इन सभी का सामान भी जल गया है। पीड़ित परिवारों की महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है। घर मकान पैसा सब जल गया है।

यह भी पढ़ें :‘ट्रांसजेंडर होने के कारण मुझे UP और गुजरात के स्कूलों ने बर्खास्त किया’, सुप्रीम कोर्ट में छलका ट्रांस शिक्षिका का दर्द

गांव वालों ने आग पर काबू पाया:

मुखिया ने अपने बयान में बताया है कि हो सकता है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी गई है लेकिन उनके आने से पहले ही गांव वालों ने अपने प्रयासो से आग पर काबू पा लिया है।

यह भी पढ़ें :रामजी मालोजी सकपाल जिन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर के सर्वांगीण विकास में दिया था योगदान…जानिए

राहत काम शुरु किया:

मुखिया ने इस घटना की जानकारी सीओ को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही नोखा राजस्व पदाधिकारी अनुपमा कुमारी पहुंची और राहत काम शुरु किया गया। नोखा सुमन कुमार ने बताया कि वह मौके पर जाएंगे और पीड़ित परिवारों को ठंड से बचने के लिए कंबल बांटा जाएगा।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *