BSP सहयोग बिना सरकार नहीं, धौलपुर में बोलीं मायावती

Share News:

चुनावी माहौल में BSP सुप्रीमो मायावती की राजस्थान में रैलियों की शुरुआत हो गई है। राजस्थान के जिलें धौलपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में मायावती ने कोंग्रेस और भाजपा पर जमकर  निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें :जातिसूचक शब्द का विरोध करने पर दलित युवक को बेरहमी से पीटा

 

सभी विरोधी दलों ने किया नुकसान:

 

सभा को संबोधित करते हुए BSP सुप्रीमो ने कहा, “राजस्थान प्रदेश में हमेशा विरोधी दलो की जातिवादी एवं पूंजीवादी विचारधारा रही है. कांग्रेस बीजेपी समेत सभी विरोधी दलों ने गलत नीतियों को अपनाकर राजस्थान प्रदेश का नुकसान किया है. गलत नीतियों की वजह से ही देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. बहुजन समाज पार्टी ने हमेशा गरीब एवं दबे, पिछडे लोगों का साथ दिया है. धन्ना सेठों के बल पर बहुजन समाज पार्टी ने कभी भी सरकार नहीं बनाई है.”

 

यह भी पढ़ें:छत्रपति शाहू जी महाराज के बारे में क्या ये सब जानते हैं आप ?

कांग्रेस ने छलावा किया :

 

BSP सुप्रीमों मायावती ने धौलपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में कांग्रेस के लिए कहा कि आज कांग्रेस दलित, पिछड़े और वंचित वर्ग  की जनगणना की मांग कर रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी सत्ता में ज़्यादा रही है। इसके बाद भी इस पार्टी ने दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्गों के साथ छलावा किया है।  

यह भी पढ़ें :शिक्षा के लिए कलाम और डॉ अम्बेडकर के योगदान को जानते हैं आप ?

कांग्रेस,बीजेपी पूंजीपतियों की पार्टी:

 

सभा में BSP सुप्रीमों मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पार्टी को पूंजीपतियों की पार्टी कहा है। और कहा कि दोनों पार्टियां पूंजापतियों के लिए काम करती हैं। जबकि BSP पार्टी पूंजीपतियों के सहयोग से नहीं बल्कि खुद के कार्यकर्ता के सहयोग से काम करती है।

आरक्षण को छीन रही विपक्षी पार्टियाँ :

 

बानसूप की जनसभा में BSP सुप्रीमों मायावती ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने दलितों के आरक्षण को रोका था। ये Bsp के अथक प्रयास थे कि वीपी मंडल की सरकार मेें BSP ने मंडल कमिशन को लागू करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि ये दोनों विपक्षी पार्टियाँ दलित विरोधी हैं। यो पार्टियाँ पूंजीपतियों की पार्टि है जो गरीबों को शोषण कर रही है।

 

यह भी पढ़ें :जल, जंगल और ज़मीन का महत्व समझाने वाले बिरसा मुंडा के बारे में क्या ये जानते हैं आप ?

 

BSP SUPREMO MAYAWATI, IMAGE CREDIT BY GOOGLE

डायरी की चर्चा की :

 

BSP सुप्रीमों ने भरी सभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की लाल डायरी की चर्चा की। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है कांग्रेस की सरकार में आए दिन अलग अलग तरह की डायरी की चर्चा हो रही है। डायरी के मामले में कौन ईमानदार है और कौन बेईमान है ? इसकी जांच ज़रुर होनी चाहिए।

 

यह भी पढ़ें :  सीधी पेशाब कांड के पीड़ित पर छाया राजनीतिक खुमार

BSP बिना सरकार नहीं:

 

BSP सुप्रीमों ने जनसभा में यह भी कहा कि कांग्रेस और बीजेपी देश के किसी भी प्रदेश में  BSP पार्टी के सहयोग बिना सरकार नहीं बना सकते।  मायावती ने यह भी कहा कि कांग्रेस और भाजपा धन्ना सेठों की मदद से ही देश में सत्ता हासिल करती है। जब सत्ता मिल जाती है तो कांग्रेस और भाजपा गरीब लोगों को भूलकर पूंजीवादी लोगों के लिए काम करना शुरु कर देती है।

 

यह भी पढ़ें :सेक्स एजुकेशन पर डॉक्टर अंबेडकर ने क्या कहा था? जानिए

 

ASHOK GEHLOT , RAJSTHAN CHIEF MINISTER , IMAGE CREDIT BY GOOGLE

विरोधी पार्टियों को न अजमाएं :

 

बहरहाल BSP सुप्रीमो मायावती जी जन सभा को संबोधित करते हुए लोगो से अपील है। कि वह विरोधी पार्टियों को बार बार अजमाते रहने की बजाय BSP पर भरोसा करते हुए पार्टी के चुनाव चिह्न “हाथी” को वोट दें।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *