राजस्थान में शादी का झांसा देकर दलित युवती से रेप, जान से मारने की धमकी के साथ गर्भ गिराने का भी जघन्य आरोप

Share News:

राजस्थान में दलित युवती के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने और उसका जबरन गर्भपात करवाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में रेप का मामला दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें :तेलंगाना के भुवनगिरी में 2 दलित छात्राओं की हाॅस्टल में संदिग्ध मौत, शरीर पर चोट के निशान–परिवार ने हाॅस्टल वार्डन पर लगाये गंभीर आरोप

शादी का झांसा देकर रेप :

दरअसल राजस्थान में चुरु के रतनगढ़ तहसील में 24 साल की दलित युवती के साथ शादी का झांसा देकर रेप किया गया और उसकां जबरन गर्भपात करवाने की घटना ने राजस्थान एक बार फिर से शर्मसार हो गया है। इस घटना के मामले में रतनगढ़ तहसील के गांव की युवती ने पुलिस थाने मे आरोपी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें :उत्तराखंड में आदिवासी समुदाय के 2,91,903 लोग समान नागरिक संहिता (UCC) से रहेंगे बाहर, जानिये क्या है वजह

डीएसपी का बयान :

जानकरी के मुताबिक मामले की जांच कर रहे डीएसपी सतपाल सिंह ने अपने बयान में बताया कि रिपोर्ट में युवती ने बयान दिया था कि गांव के जाट समुदाय का 25 साल के युवक संजय कुमार के परिवार की दोस्ती पीड़िता के परिवार से थी। युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया था और लगभग एक साल पहले आरोपी ने पीड़िता को फोन करके फतेहपुर के एक होटल में बुलाया और उसके साथ रेप किया था। इसके अलावा आरोपी ने पीड़िता को एक दिन घर पर अकेला पाकर उसके साथ फिर से रेप किया था।

यह भी पढ़ें :आदिवासियों के मुद्दे की अनदेखी कर झारखण्ड में न तो सत्ता चलेगी-न ही राजनीति, बंधु तिर्की की BJP को खुली चेतावनी

जातिसूचक गालियां दी गई:

घटना के बाद युवती गर्भवती हो गई जिसका पता 3 महीने बाद लगा और इसके बाद पीड़िता ने इस बारे में युवक को बताया तो पीड़िता को युवक ने शादी करने का विश्वास दिलाया। लेकिन युवक की शादी उसके परिवार वालों ने दूसरी जगह तय कर दी और इसके बाद वह पीड़िता पर गर्भपात करवाने का दबाव बनाने लगा। युवती को जातिसूचक गालियां दी गई और उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

यह भी पढ़ें :बदायूं सिविल जज ज्योत्सना राय ने की आत्महत्या, सरकारी आवास में फंदे पर लटकती मिली लाश

एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज :

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक  गर्भ गिराने के लिए आरोपी उसकी मां और अन्य लोगों ने मिलकर पीड़िता को नशीली दवा खिलाईं और उसे फतेहपुर, चुरु और उसके बाद सीकर ले गए और उसका गर्भपात करवा दिया1 आरोपी ने 15 लाख रुपए देकर गर्भपात करवाने का कहकर शादी करने से मना कर दिया। पुलिस ने अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति  (एसटी) एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *