Rajsthan: बीकानेर में दलित बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना, घटना के 4 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

Share News:

महिला सुरक्षा को लेकर राजस्थान पुलिस के बड़े बड़े दावे सोशल मीडिया पर खूब चल रहे हैं लेकिन सच्चाई ये हैं कि एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी 5 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

मामला राजस्थान के जिला बीकानेर का है। जहाँ उम्मेदसिंह नाम के आदमी ने SC समाज की एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। घटना के संबंध में बज्जू पुलिस स्टेशन में एफआईआर 3 सितंबर को दर्ज करवाई गई थी। लेकिन आलम ये है कि आरोपी उम्मेदसिंह अभी तक नहीं पकड़ा गया।

घटना के संबंध में बज्जू पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई एफ़आईआर (तस्वीर: सोशल मीडिया)

 

बुधवार को पीड़ित के परिवार ने उम्मेदसिंह की जल्द से जल्द गिरफ्तारी को लेकर कोलायत में बीकानेर के एसपी से मुलाकात की थी। हालांकि परिवार वालो का कहना है कि पुलिस आरोपी की गिरफ़्तारी में ढिलाई बरत रही है। पुलिस ऐसा क्यों कर रही है… क्या पुलिस पर आरोपी पक्ष की तरफ से कोई दबाव है।

कोलायत में एसपी बीकानेर से मिलने पहुंचा पीड़ित का परिवार (तस्वीर: सोशल मीडिया)

इस बीच भीम आर्मी की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य अनिल कुमार धेनवाल ने गहलोत सरकार को सवालिया कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा कि, अशोक गहलोत जी बीकानेर में आपके 3 बड़े मंत्री हैं लेकिन फिर भी पीड़ित के परिवार को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है। वहीं आरोपी एफआईआर होने के बाद भी बाहर घूम रहा है।

बता दें कि घटना के संबंध में पोक्सो एक्ट और sc, st एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताते चलें कि एनसीआरबी के हालिया आकड़ो के अनुसार अनुसूचित जातियों के खिलाफ अत्याचार के मामलों में राजस्थान दूसरे स्थान पर हैं।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *