आज़ादी के 75 साल बाद भी जातिवाद हिंसा झेल रहा हैं दलित समुदाय

Share News:

भारत देश अपनी आज़ादी के 74 साल पुरे कर चूका हैं वही दूसरी तरफ दलितों पर हो रही हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही हैं आए दिन देश के कोने कोने से दलित के साथ शोषण और बलात्कार जैसी घटना आम हो चुकी हैं 26 नवंबर को जंहा देश संविधान दिवस मना रहा था तो वही एक दलित परिवार का नरसंहार किया गया बताया गया की 16 साल की बच्ची के साथ बलात्कार कर उसके परिवार समेत उसको भी कुल्हाड़ी से काट दिया गया हैं यह हैं हमारा 21वी सदी भारत,साल भर पहले भी हाथरस में एक ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया था जंहा दलित लड़की के साथ रेप के बाद उसके शव को परिवार की इज़ाज़त के बगैर रातो रात जला दिया था। नैशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के डेटा ने खुलासा किया है कि 2019 के लिए जारी इस डेटा के अनुसार, देश के 9 राज्यों में दलितों के साथ 84 प्रतिशत अपराध हुए हैं। इन राज्यों में देश में अनुसूचित जाति की कुल आबादी के 54 फीसदी लोग रहते हैं। दलितों पर अपराध पर सजा दिलाने के मामले में यूपी टॉप पर है जबकि मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर।

आपको बता दे कि भारत में दलितों पर हो रहे अत्याचार साल भर में किसी भी अन्य अपराध से ज्यादा हैं नैशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों में कहा गया है कि अनुसूचित जाति (एससी) के व्यक्ति को पिछले एक साल में भारत में हर 10 मिनट में अपराध का सामना करना पड़ा, 2020 में कुल 50,291 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.4% अधिक है।अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदायों के खिलाफ अपराध भी वर्ष में 9.3% बढ़कर कुल 8,272 मामले हो गए।एससी और एसटी के खिलाफ अपराधों में वृद्धि के तहत अपराध में गिरावट की व्यापक प्रवृत्ति को बढ़ा दिया – कोविड के उल्लंघन को छोड़कर – पिछले साल, महामारी के कारण और 25 मार्च, 2020 को शुरू हुए 68-दिवसीय लॉकडाउन के कारण।

हालाँकि ये देखा गया हैं कि जब दलितों पर अत्याचार की बात आती है, तो हिंसा की गंभीरता को कम करने के बजाए आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जाता है। बता दे कि देश में छाई महामारी और संवैधानिक और विधायी सुरक्षा उपायों की उपस्थिति के बावजूद, दलितों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ते रहे हैं,उत्तर प्रदेश ने अनुसूचित जाति के खिलाफ दर्ज सभी अपराधों का 25% का गठन किया और सभी में 12,714 मामले दर्ज किए। बता दे कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश हमेशा ही इन घटनाओ में आगे रहा हैं।

इसके बाद बिहार (7,368), राजस्थान (7,017) और मध्य प्रदेश (6,899) का स्थान है। कुल मिलाकर, ये चार राज्य भारत में अनुसूचित जाति के खिलाफ सभी अपराधों का दो-तिहाई हिस्सा हैं, जबकि देश के 197 मिलियन अनुसूचित जाति के लोगों में से केवल 40% के लिए जिम्मेदार हैं।अपराधों की दर – जो कि अनुसूचित जाति की जनसंख्या के सापेक्ष अपराध के मामलों का एक उपाय है – राजस्थान में सबसे अधिक थी, इसके बाद मध्य प्रदेश और बिहार का स्थान था। यह पिछले साल के समान था।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *