मोदी सरकार के चीता को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का तंज, बेरोजगारी पर सरकार का ध्यान नहीं

Share News:

 

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने देश में बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। कहा- कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ने की बजाय उन्हें अपना ध्यान बेरोजगारी संकट और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि से जुड़े मुद्दों को सुलझाने में लगाना चाहिए।

केरल के हरिपाठ में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार छोटे और मध्यम व्यावसायियों, किसानों और मजदूरों पर सुनियोजित तरीके से हमला कर रही है।

उन्होंने कहा कि दो या तीन व्यवसायी देश की पूरी संपत्ति को नियंत्रित कर रहे हैं। वे किसी भी व्यवसाय में प्रवेश कर सकते हैं और किसी को भी व्यवसायिक रूप से खत्म कर सकते हैं। इससे पूर्व पार्टी राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘आठ चीते तो आ गए, अब ये बताइए, आठ वर्षों में 16 करोड़ रोजागार क्यों नहीं आए? युवाओं की है ललकार, ले कर रहेंगे रोजागार।’ उन्होंने कहा कि कहा कि पिछले आठ वर्षों में केवल सात लाख लोगों को ही रोजगार दिया गया है जबकि मोदी ने हर वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार का वादा किया था।

उधर पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों को दबाने और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए यह सब तमाशा खड़ा किया गया है। उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘प्रधानमंत्री शासन में निरंतरता को शायद ही कभी स्वीकार करते हैं। चीता प्रोजेक्ट के लिए 25 अप्रैल, 2010 को केपटाउन की मेरी यात्रा होना इसका ताजा उदाहरण है। आज प्रधानमंत्री ने बेवजह का तमाशा किया।’ उन्होंने कहा कि 2009-11 के दौरान जब बाघों को पहली बार पन्ना और सरिस्का में स्थानांतरित किया गया तब कई लोग आशंकाएं व्यक्त कर रहे थे। वे गलत साबित हुए।

मां अमृतानंदमयी से मिले राहुल गांधी, लिया आशीर्वाद

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 10वें दिन केरल के कोल्लम जिले से निकलकर अलप्पुझा जिले में प्रवेश कर गई। कोल्लम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मां अमृतानंदमयी से मुलाकात की। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं। राहुल ने लिखा, ‘अमृतानंदमयी मां से कोल्लम के करुणागपल्ली के पास उनके आश्रम में मिलने का सौभाग्य मिला। अम्मा के संगठन ने गरीबों व दलितों की मदद के लिए जो अद्भुत काम किया है, उससे बहुत प्रभावी हुआ। मेरे विनम्र अभिवादन पर उन्होंने मुझे गर्मजोशी और प्यार से गले लगाया।’

कांग्रेस नेता की कटी जेब

भारत जोड़ो यात्रा में जेबकतरे भी सक्रिय हो गए हैं। अलप्पुझा जिले के कांग्रेस अध्यक्ष बाबू प्रसाद राहुल गांधी के स्वागत के लिए खड़े थे, तभी जेबकतरों ने उनकी जेब से पांच हजार रुपये उड़ा दिए।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *