देश भर में बसपा के नाम की गूंज गली गली से आ रही है और इतना ही नहीं डिजिटल टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में अब सोशल मीडिया पर हर तरफ बसपा और बहनजी को लेकर अपने विचार लिखते हुए हज़ारो लोग समर्थन दे रहें है। सोशल मीडिया पर शनिवार को दिन भर “बहन जी है यूपी कीआस” ट्रेंड करता रहा जो सीधा संकेत देता है कि यूपी की जनता वर्तमान सरकार मे हो रहे अत्याचार और महँगाई की मार से परेशान हो चुकी है और जनता इस बार यूपी में बदलाव चाहती है। यूपी की बीजेपी सरकार में दलितों पर हो रहे अत्याचार किसी से भी छुपे नहीं और न ही छुपाये जा सकते है। यूपी गुंडा राज तो मानो आम हो चला है और उसपर प्रशासन की लापरवाही भी उत्तर प्रदेश की जनता के लिए चिंता का विषय बन चूका है। मायावती जी की बसपा अपने नारे पर सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय पर ही काम रही है जबकि भाजपा सबका साथ सबका विकास के नाम से कुछ का साथ सबका विनाश कर रही है। इसलिए जनता ने ट्विटर पर “बहन जी है यूपी कीआस” के ट्रेंड के साथ उनका समर्थन किया।
गौरतलब है कि मार्च 2022 में होने वाले उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सभी दलो ने जमकर हवाई वादे किए, जनता को लालच दिया और जनता को लुभाने के लिए कुछ ना कुछ फ्री देने का वायदा हर पार्टी ने किया है जिसमे बिजली से लेकर मुफ्त लैपटॉप, टेबलेट और लोन माफ़ी शामिल है लेकिन बसपा जनता को कोई लालच दिए बग़ैर वोट मांग रही है साथ ही बसपा ने बाकि राजनैतिक पार्टियों की तरह कोई हवाई वादे नहीं किये, शायद इसलिए जनता भी इस दफा बहन जी के समर्थन में हैं। बसपा के राज में महिलाओ के प्रति अपराध और दलित पर अत्याचार करने वालो को सज़ा मिलती थी न की सरकार का संरक्षण जो भाजपा सरकार मिल रहा है।
बसपा अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि समग्र विकास के लिए, रोजगार के लिए, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए, दुरुस्त कानून व्यवस्था के लिए, हर वर्ग के सुरक्षा और सम्मान के लिए उत्तर प्रदेश की जनता है बसपा के साथ क्योंकि #बहनजीहैयूपीकी_आस
समग्र विकास के लिए,
रोजगार के लिए,
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए,
दुरुस्त कानून व्यवस्था के लिए,
हर वर्ग के सुरक्षा और सम्मान के लिए
उत्तर प्रदेश की जनता है बसपा के साथ क्योंकि #बहन_जी_है_यूपी_की_आस— Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) January 8, 2022
ट्विटर पर उनके इस ट्वीट के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट मायावती के पक्ष में ट्रेंड हुए जिस में समाज के हर धर्म और जाती के लोग शामिल थे। सतीश चंद्र मिश्रा अपने अगले ट्वीट में लिखते हैं कि “विजय पताका फहराने को सर्वजन ने भरी हुंकार, गूंज उठी हैं आवाजें अब अत्याचारों के खिलाफ, बसपा से ही उम्मीदें है, बसपा पर ही है विश्वास, #बहनजीहैयूपीकी_आस ”
विजय पताका फहराने को सर्वजन ने भरी हुंकार,
गूंज उठी हैं आवाजें अब अत्याचारों के खिलाफ,
बसपा से ही उम्मीदें है, बसपा पर ही है विश्वास,#बहन_जी_है_यूपी_की_आस— Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) January 8, 2022
बहुजन समाज पार्टी के नेता रितेश पांडे ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और लिखा कि बहन जी ने ठाना है UP में रोगजगार बढ़ाना है, ग़रीबी को उच्च शिक्षा दिलाना है तो BSP को लाना है #बहनजीहैयूपीकी_आस
बहन जी ने ठाना है
UP में रोगजगार बढ़ाना है ,
ग़रीबी को उच्च शिक्षा दिलाना है तो BSP को लाना है #बहन_जी_है_यूपी_की_आस— Ritesh Pandey (मोदी का परिवार) (@mpriteshpandey) January 8, 2022
बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एम एच खान ने मायावती के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि चलेगा हाथी उड़ेगी धूल, न रहेगी पंचर साईकिल, न रहेगा कीचड़ वाला फूल। #बहनजीहैंयूपीकी_आस”
चलेगा हाथी उड़ेगी धूल ,
न रहेगी पंचर साईकिल ,
न रहेगा कीचड़ वाला फूल।#बहन_जी_है_यूपी_की_आस @Mayawati @AnandAkash_BSP @satishmisrabsp @bspindia— Dr.M.H.Khan (@KhanDrmh) January 8, 2022
बसपा नेता सुधेंद्र भदौरिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “निसंदेह 10 मार्च -सब साफ़ #बहनजीहैंयूपीकी_आस”
निसंदेह १० मार्च -सब साफ़ #बहन_जी_हैं_यूपी_की_आस pic.twitter.com/94SWFXVgvS
— Sudhindra Bhadoria (@SudhinBhadoria) January 8, 2022
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।