वैशाली की बेटी के सामूहिक बलात्कार व हत्या पर भड़का दलित समाज, कैंडल मार्च और सोशल मिडिया पर #JusticeForVaishaliGirl हो रहा है ट्रेंड

Share News:

बिहार के वैशाली में 20 वर्षीय दलित लड़की की सामूहिक बलात्कार व हत्या के आरोप में बलात्कारियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कल शाम कैंडल मार्च निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया, साथ ही सोशल एक्टिविस्ट व् अन्य लोगो ने ट्विटर व फेसबुक पर भी #JusticeForVaishaliGirl के ट्रेंड के साथ सरकार और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए वैशाली की बेटी के लिए न्याय की मांग की। साथ ही केंडल मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियो ने बलात्कारियो व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

बता दें की मामला 26 दिसंबर को सुर्ख़ियों में तब आया जब युवती के परिजनों की गुहार को वैशाली पुलिस ने भी अनसुना कर दिया.

बिहार के वैशाली जिले में 20 दिसंबर को कथित तौर पर गाँव के ठाकुर और उसके लोग एक 20 वर्षीय दलित लड़की को जबरन बंदूक के दम पर घर वालो के सामने अगवा कर ले गए और कहा कि दो दिन बाद लड़की को वापस भेज देंगे लेकिन आज रविवार को ठीक 6 दिन बाद 26/12/21  को उसकी लाश नदी में डूबी हुई मिली जिस पर घर वालो ने सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में थाना अध्यक्ष को लिखित रूप में शिकायत दर्ज करायी ।

 

परिवार द्वारा थाने में दिया गया शिकायत पत्र

 

मृतक युवती के घर वालों ने शिकायत पत्र में लिखा कि, उनकी बेटी को जबरन अगवा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया हैं और उसके बाद उसकी हत्या कर नदी में  लाश को डाल दिया गया हैं घर वालों का कहना हैं कि, गाँव के चौधरी जिसका नाम मनोज हैं उसी के इशारे पर कुछ आदमी युवती को उसके घर वालों के सामने से उठा कर ले गए रोकने पर उनको जातिगत गलियां दी गई और मारने की धमकी भी दी गई, बाद में जब घर वाले युवती को लेने पहुंचे तो घर वालों को यह कह कर भगा दिया गया कि दो दिन में युवती को उसके घर भेज देंगे पर ऐसा नहीं हुआ और आज 26/12/21 को युवती की लाश गाँव के लोगों को नदी में मिली।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *