दलितों को गुलाम बनाना चाहती हैं राजनीतिक पार्टियां ?

Share News:

बीते सोमवार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जहानाबाद के बिहटा मुसहरी टोला में मिलने पहुंचे थे। जहां जीतन राम मांझी ने ‘सब पढ़ेंगे सब बढ़ेंगे’ कार्यक्रम में शिरकत की और अपने विचार दलित समुदाय की महिलाओं एवं पुरुषों से साझां किए। इस कार्यक्रम में जीतन राम मांझी ने दलित समाज की महिलाओं और पुरषों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि, ‘आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी दलित समुदाय के मांझी परिवार के लोगों को सभी राजनीतिक पार्टियां गुलाम बना कर रखना चाहती है’

 

यह भी पढ़े : मंदिर में होली खेलने पर दलित युवक की पिटाई, जातिसूचक गालियाँ देकर मंदिर से भगाया

 

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जहानाबाद के हुलासगंज में आयोजित कार्यक्रम ‘सब पढ़ेंगे सब बढ़ेंगे’ में बढ़ चढ़-कर हिस्सा लिया और शिक्षा के संबंध में भी बात की। साथ ही सैकड़ों दलित समुदाय की महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। मांझी ने आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा के संबंध में बात करते हुए दलित समुदाय के हित में बात की। वहीं कार्यक्रम में जीतन राम ने सभी राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए आरोप भी लगाया, जिसके बाद मामला गर्मा गया था।

 

यह भी पढ़े : जालौन : टीचर की बाल्टी से पानी पीने पर दलित छात्र को मिली सज़ा, कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा

 

उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए कहा कि, ‘आजादी के 75 साल बीत के बावजूद भी दलित समुदाय, मांझी परिवार के लोगों को सभी राजनीतिक पार्टियां गुलाम बना कर रखना चाहती हैं’। जिसका वे विरोध करते हैं। मांझी ने कार्यक्रम में ‘रामायण को काल्पनिक बताते हुए मांझी ने कहा कि राम से ज्यादा कर्मठ रावण थे’। उन्होंने आगे राम मनोहर लोहिया का जिक्र करते हुए कहा कि, राम मनोहर लोहिया कहते थे कि राष्ट्रपति का बेटा हो या दलित का सबको एकसमान शिक्षा मिलनी चाहिए…लेकिन राजनीतिक पार्टियां नहीं चाहती हैं कि दलित समुदाय के लोग पढ़े और आगे बढ़े।

 

यह भी पढ़े : ज़मीन पर क़ब्ज़े के दौरान राजपूतों ने दलित के साथ कि मारपीट, इलाज के दौरान मौत

 

जीतन राम मांझी ने राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए यह कहा कि अगर ऐसी बात नहीं है, तो चुनाव के समय जो सभी राजनीतिक पार्टियां घोषणा पत्र जारी करती हैं वे बाबा भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान और सिद्धांतों पर आधारित क्यों नहीं होता है, जो कि सभी के हित में एक समान शिक्षा को लागू करती है।

 

यह भी पढ़े : रायबरेली में दलित महिला के घर में घुसकर गैंगरेप, मारपीट और लूटपाट के तहत पुलिस ने दर्ज किया मामला

 

मांझी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी जन-समुदाय विशेषकर दलित समुदाय को जागरूक होकर वोट देने के लिए हिदायत दी और कहा कि ‘उन्हीं राजनीतिक पार्टियों को वोट करें जो चुनाव के समय घोषणापत्र जारी करते हैं और ‘सभी को एक समान शिक्षा’ लागू कराने का घोषणा पत्र जारी करते हैं, यदि कोई भी राजनीतिक पार्टी ऐसा घोषणा पत्र जारी नहीं करती है तो उन्हें वोट ना करें’।

 

यह भी पढ़े : उत्तरप्रदेश : संभल में बढ़ई ने दलित महिला की अर्थी बनाने से किया इन्कार

 

वरिष्ठ नेता व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का बीते सोमवार आयोजित कार्यक्रम में बड़े ही भव्य ढंग से फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। जहां जीतन राम मांझी के साथ हुलासगंज क्षेत्र के समाजसेवी और वरिष्ठ नेता राजेश रंजन, जहानाबाद जिले के जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा और वरिष्ठ नेता चुन्नू शर्मा समेत सैकड़ों लोग शामिल थे। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने पूरे उत्साह के साथ लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक भी किया।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *