राजस्थान से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल राजस्थान के उदयपुर के घासा थाना क्षेत्र के वारणी में एक 40 साल के आदिवासी युवक की लाठी और डंडों से पीट पीटकर निर्मम हत्याकर दी गई। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।
यह भी पढ़ें :तमिलनाडु के थेनमुदियानूर में दलितों ने किया मंदिर में प्रवेश तो सवर्णों ने मचाया बवाल, बनाया अलग पूजास्थल
चोरी का आरोप लगाया:
दरअसल मामला राजस्थान के उदयपुर जिलें का है जहां 40 साल के आदिवासी युवक “भोली राम” को तीन लोगों ने चोरी के आरोप में लाठी डंडों से पीटा और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना 27 जनवरी शनिवार रात को 10 बजे हुई थी।
यह भी पढ़ें :संभल में 26 जनवरी के कार्यक्रम में ‘जय भीम-जय भारत’ के नारे लगाने पर दलित युवक की पिटाई
भोली राम की माता का बयान:
जानकारी के मुताबिक भोली राम भील घासा थाना क्षेत्र के वारणी के निवासी थे। भोलीराम की माता जी लेहरी बाई ने अपने बयान में बताया कि शनिवार की रात को गांव के ही मुकेश गुर्जर, सोहन और भरोड़ी के रहने वाले सूरज ने उनके बेटे को मारते पीटते हुए घर लाए थे और उनके बेटे के हाथों में पट्टी भी बंधी हुई थी। और तीनों आरोपियों के पास लाठी और डंडें थे और उन्होंने भोली राम को घर के आंगन में पटक दिया। और चोरी का आरोप भी लगाया और घर में कुछ ढूंढनें के इरादे से छानबीन करने लगे। छानबीन में उन्होंने घर का सामान भी बिखेर दिया। लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।
यह भी पढ़ें :एक ऐसा अनोखा बैंड, जिसने गरीबी से लड़ रहीं बिहार की दलित महिलाओं को बना दिया आत्मनिर्भर
लाठी डंडों से पीटकर हत्या :
भोली राम की माता जी ने आरोपियों से रोते हुए कहा कि अगर उनका बेटा कुछ सामान लाया है तो वह लौटा देंगे लेकिन आरोपियों ने एक नहीं सुनी। लेहरी बाई ने बताया कि वह उनके बेटे को घसीटते हुए बाहर ले गए और लाठी डंडों से मारा पीटा और उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में पता लगते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भोली राम के परिवार में माता पिता के अलावा उसकी पत्नी दुर्गा उसके बेटे कैलाश, प्रकाश, रमेश और बेटी नानू है।
यह भी पढ़ें :UP में 57 प्रतिशत दलितों के पास नहीं जमीन, चौरी-चौरा में 29 जनवरी को लाखों भूमिहीन निकालेंगे जन आक्रोश मार्च
आदिवासी संघ के अध्यक्ष का बयान:
आदिवासी संघ के मावली तहसील अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य चुन्नीलाल भील ने प्रशासन से कठोर कार्रवाई और थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि जब तक कठोर कर्रवाई नहीं होगी तब तक वह शव नहीं लेंगे। उच्च अधिकारियों से भी जांच की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें :हिजाब की पैरवी करते बदरुद्दीन अजमल के बिगड़े बोल ‘बाल शैतान का धागा-मेकअप शैतान का काम’
डीएसपी का बयान :
वारणी के डीएसपी कैलाश कंवर राठौड़ ने अपने बयान में बताया कि भोलीराम को तीनों लोगों ने पीटा जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। डीएसपी ने अपने बयान मे यह भी कहा कि किसी पुराने मामले को लेकर भोली राम को थाने ले जाया गया था।
यह भी पढ़ें :लंबे सफ़र के बाद झारखंड के “बूढ़ा पहाड़” ने ली राहत की सांस…पढ़िए
कड़ी कर्रवाई करें :
राजस्थान में आए दिन दलितों और आदिवासियों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं सामने आती रहती हैं। पिछले साल चुनावों के समय में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ रही थी और जिसकी वजह से राजस्थान की भाजपा सरकार शर्मसार हो रही थीं। एक बार फिर इस घटना ने राजस्थान में शासित भाजपा सरकार कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस तरह की घटनाएं भाजपा के शासन में अत्यंत दुखद और शर्मसार है। सरकार को जल्द से जल्द इन घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की ज़रुरत है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।