बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल,प्रयागराज के दलित परिवार के लिए की न्याय की मांग

Share News:

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रयागराज में मजदूर परिवार की हत्या के बाद कानून व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार की खिंचाई की हैंऔर उनकी नाकामी पर सवाल भी उठाए कि किस तरह एक दलित परिवार के चार सदस्यों की हत्या हो गई और भाजपा की कानून व्यवस्था अभी भी खाली हाथ हैं.

बसपा सुप्रीमो ने कहा ट्वीट कर कहा कि “यूपी के प्रयागराज में अभी हाल ही में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के चार लोगों की निर्मम की गई हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक। यह घटना भी सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है। ऐसा लगता है कि इस मामलें में भाजपा भी अब सपा सरकार के ही नक्शेकदम पर चल रही है।

उन्होंने कहा कि ” इस घटना के बाद सबसे पहले श्री बाबूलाल भांवरा के नेतृत्व में बीएसपी के पहुँचे प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि प्रयागराज में दबंगों का जबरदस्त आतंक है, जिसके कारण ही यह घटना भी हुई है। सरकार सभी दोषी दबंगों के विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग”
मायावती ने ये मुद्दा उठा कर पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की हैं, और आरोपियों के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की मांग भी की हैं क्योकि उत्तर प्रदेश का गुंडाराज किसी से छुपा नहीं हैं.

गौरतलब हैं कि पुलिस ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार और हत्या सहित कई आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की है, जिनमें से अब तक आठ को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रयागराज पुलिस प्रमुख ने मीडिया को बताया कि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी पीड़ित परिवार से मिलने प्रयागराज पहुंची और परिवार के अन्य सदस्य सो मुलाकात की।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *