नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद 10 जून को जुम्मे की नमाज़ के बाद देश भर में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने नूपुर शर्मा को सरकार सज़ा दे इसके लिए आंदोलन किया, इस बीच प्रयागराज में भी आंदोलन हुआ जिसने हिंसा का रूप ले लिया। आंदोलन में सम्लित लोगो पर कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने लगभग 250 लोगो को गिरफ्तार किया।
प्रयागराज में हुई हिंसा पर उत्तर प्रदेश सरकार आँख बंद करके कार्यवाही करती हुई देखी, न कोई सबूत, न कोई अदालत केवल अब उत्तर प्रदेश में लोगो का इन्साफ बुलडोज़र से हो रहा है।
प्रयागराज में हुई हिंसा के बाद जावेद अहमद जो की (Welfare Party of India ) के मेंबर है, उनके के घर पर रविवार को बुलडोजर चलाने के बाद इसके विरोध में दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। दरअसल जावेद मोहम्मद की बेटी आफरीन फातिमा JNU में पढ़ाई करती है और सरकार के खिलाफ हमेशा आवाज़ बुलंद करती रही हैं, चाहें वो Anti Caa आंदोलन हो या फिर भाजपा सरकार में मुस्लिम पर हो रहे अत्याचार आफरीन फातिमा हमेशा सरकार विरोधी आवाज़ बन कर सामने आयी है, इसलिए जेएनयू छात्र संघ से जुड़े छात्र आफरीन फातिमा के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं।
आफरीन ने हिजाब प्रतिबंध के दौरान दक्षिण भारत के कई शहरों में जाकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। आफरीन का जन्म प्रयागराज में हुआ था। ग्रेजुएट करने के बाद आफरीन ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया। पढ़ाई के दौरान आफरीन छात्र राजनीति में सक्रिय हो गईं।
योगी आदित्यनाथ की बुलडोज़र निति के खिलाफ अब बसपा प्रमुख मायावती जी ने भी ट्वीट किया है और उत्तर प्रदेश सरकार से ट्वीटर के माध्यम कहा की सरकार केवल एक धर्म के लोगो को निशाना न बनाये बल्कि नूपुर शर्मा और नविन जिंदल के खिलाफ कार्ववाही करे.
1. यूपी सरकार एक समुदाय विशेष को टारगेट करके बुलडोजर विध्वंस व अन्य द्वेषपूर्ण आक्रामक कार्रवाई कर विरोध को कुचलने एवं भय व आतंक का जो माहौल बना रही है यह अनुचित व अन्यायपूर्ण। घरों को ध्वस्त करके पूरे परिवार को टारगेट करने की दोषपूर्ण कार्रवाई का कोर्ट जरूर संज्ञान ले।
— Mayawati (@Mayawati) June 13, 2022
यह भी पढ़िए:
भाजपा भारत नहीं , नूपुर शर्मा और नविन जिंदल अकेले नहीं, लिस्ट लम्बी है
कैसे फस गयीं भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा दूसरे धर्म पर टिप्पणी करके?
योगी आदित्यनाथ की कार्यवाही पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट किया है और jnu स्टूडेंट आफरीन के समर्थन में खड़े हुए हैं.
.
Shocked to receive this from JNU with the update that the family’s home has been demolished: https://t.co/iQ2BEJ9kFt
Due process of law is fundamental to democracy. Under what law & following what process has this been done? Has UP exempted itself from the Constitution of India?— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 12, 2022
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।