उत्तर प्रदेश में कुछ अराजक तत्वों ने दो दशक पुरानी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ तोड़ फोड़ की. जानकारी मिलते ही दलित समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे.
दरअसल घटना यूपी के आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील के बगल नसीरपुर की है. जहां तिराहे पर मौजूद दो दशक पुरानी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया.
प्रदर्शनकारियों के अनुसार जिस भी अराजक तत्वों ने इस प्रतिमा को खंडित किया है उसको तत्काल गिरफ्तार किया जाए। साथ ही यहां पर नई प्रतिमा लगाई जाए. साथ ही लोगों ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज करने की मांग की.
घटना की जानकारी मिलते ही निजामाबाद थाने के प्रभारी राजेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. राजेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों को समझाया बुझाया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।
घटना पर विधान परिषद सदस्य विजय प्रताप का कहना है कि अराजक तत्व जानबूझकर बाबा साहब की प्रतिमा को खंडित करने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। जिससे इनके मनोबल को तोड़ा जा सके। पूर्व विधान परिषद सदस्य का कहना है कि हम लोग शांतिपूर्वक प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे अराजक तत्व जो प्रतिमाओं को खंडित कर रहे हैं इनका पर्दाफाश कर इन पर कड़ी कार्रवाई करें।