मध्यप्रदेश के शासकीय हाईस्कूल पढौरा में एक अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र (आशीष) ने अपने शिक्षक (रविंद्र गुप्ता) पर टॉयलेट की सफाई कराने का आरोप लगाया है। छात्र का कहना है कि टॉयलेट की सफाई करने के लिए जब उसने मना किया तो शिक्षक ने उसके साथ मारपीट की। छात्र सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपने परिवार वालों के साथ शिकायत करने पहुंचा था। कार्यलय में शिक्षक से संपर्क करने के लिए उसे फोन मिलाया गया लेकिन फोन परिवार वालों ने उठाया। इसके बाद कॉल रीसीव होना भी बंद हो गया। मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले का है।
पहले स्कूल के प्रंसिपल से की थी शिकायत:
जिला शिक्षा अधिकारी को दिए आवेदन में परसाला निवासी आशीष के पिता नाथूराम ने कहा है कि, “मेरा बेटा आशीष शासकीय हाईस्कूल पढौरा में कक्षा 9वीं में पढ़ता है। विद्धालय के एक पदस्थ शिक्षक रविंद्र गुप्ता उससे स्कूल टॉयलेट साफ कतरने के लिए कहतें हैं। जब बेटे ने टॉयलेट साफ करने के लिए मना किया तो शिक्षक ने उसके साथ मारपीट की। मामले में विद्धालय के प्राचार्य से शिकायत की थी। जिस पर प्रचार्य ने कहा कि वह शिक्षक को समझा देंगे।“
मामले की जांच की जाएगी:
मामले पर जिले के शिक्षा अधिकारी (डीईओ ) हरभवन सिंह तोमर ने न्याय का आश्वासन देते हुए कहा, “शिक्षक द्वारा छात्र के साथ गलत व्यवहार किए जाने की शिकायत की जांच कराई जाएगी, जांच रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।“
मध्यप्रदेश में ये पहला मामला नहीं:
दलित बच्चे से स्कूल का टॉयलेट साफ करवाने जैसी घिनौनी हरकत पहले भी कई राज्यों से सामने आ चुकी हैं। मध्यप्रदेश का भी यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले साल 2019 में मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के स्कूल से ऐसा ही मामला सामने आया था। जहाँ स्कूल के टीचर ने बच्चे से स्कूल के टॉयलेट साफ करवाए थे।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।