कोटा में आधी रात को जबरन घर में घुसे पड़ोसी पर दलित महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दुष्कर्म का आरोप

Share News:

Kota Dalit women Rape case : महिला यौन उत्पीड़न की खबरें देशभर में बहुत आम हो चुकी हैं, उस पर भी दलित—दमित—पिछड़ी और गरीब महिलायें शोषण की ज्यादा शिकार होती हैं, क्योंकि अपराधी उनको अपना ज्यादा आसान शिकार समझते हैं। अब ऐसी ही एक घटना राजस्थान के कोटा से सामने आयी है, जहां एक दलित महिला के साथ उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म किया है और पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करायी है।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के कोटा जिले के खातोली थाना क्षेत्र में 28-29 अप्रैल की मध्यरात्रि को 23 वर्षीय दलित महिला के साथ उसके पड़ोसी ने उसके घर में घुसकर कथित तौर पर रेप किया। कहा जा रहा है कि जब उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया तब उसका पति घर से बाहर था। खतोली पुलिस स्टेशन के SHO बन्नालाल का इस मामले में कहना है कि पीड़िता अपने पति के वापस आने के बाद पुलिस के पास आयी और 30 अप्रैल की रात्रि को पड़ोसी 30 वर्षीय हेमंत गोस्वामी के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करायी।

पीड़िता ने पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में बताया कि 28-29 अप्रैल की मध्यरात्रि को उसके घर के सामने रहने वाला हेमंत गोस्वामी घर के पिछले दरवाजे से उसके कमरे में घुस आया, उसने जबरदस्ती पकड़कर पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और जबरन महिला के साथ रेप किया। रेप के बाद आरोपी हेमंत गोस्वामी मौके से फरार हो गया। पुलिस की जांच में भी सामने आया है कि जब महिला के साथ दुष्कर्म किया गया, तब उसका पति घर से बाहर था और घर में मौजूद सास-ससुर छत पर सो रहे थे।

पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दुष्कर्म के आरोपी की तलाश और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित महिला का पुलिस ने मेडिकल करवा लिया है। इस मामले में जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि आरोपी युवा के बड़े भाई पर भी बलात्कार का आरोप है। खतोली थाने के एसआई बन्ना लाल ने बताया कि बैरवा समाज की महिला की ओर से 29 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी।

इस घटना के बाद दलित समाज में जबर्दस्त आक्रोश फैल गया। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए समाज के लोग लामबंद हो गये हैं। अब दलित समाज दोनों दुष्कर्मी भाइयों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग पर अड़ा हुआ है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *