जब दबंगों को पता चला दोनों भाई बहन ने पुलिस को घटना के बारे में सब बता दिया है और पुलिस कार्रवाई जारी है तो ऐसे में दबंगों ने पीड़ितों द्वारा उनपर लगाये आरोपों को वापस लेने का दबाव बनाया…
UTTARPRADESH NEWS : उत्तरप्रदेश में एक अनाथ दलित भाई बहन के घर में घुसकर दबंगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। दरअसल उत्तरप्रदेश में दबंग पूर्व प्रधान के बेटो पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब के नशे में एक दलित भाई बहन के घर में घुसकर उनके साथ छेडछाड़ की और जब पीड़ितों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ जमकर मारपीट की गयी।
यह भी पढ़ें :हरदोई के केसरीपुर से हटाई गयी बाबा साहेब आम्बेकर की मूर्ति, चुनाव के बाद संविधान भी हटाने की तैयारी
घर में घुसकर भाई बहन के साथ मारपीट :
पूरा मामला उत्तरप्रदेश के बाराबंकी का है जहां पर घर में घूसकर दबंगों ने शराब के नशे में अनाथ भाई बहन के साथ छेड़छाड़ की और जब पीड़ितों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ दबंगों ने मारपीट की। जानकारी में यह भी सामने आया है कि दबंग पूर्व प्रधान के बेटे हैं।
यह भी पढ़ें :बसपा सुप्रीमो बहनजी की रणनीति और राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की ललकार ने बढ़ाईं बीजेपी की मुश्किलें
छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट :
जानकरी के मुताबिक कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम शेखनपुरवा मजरे अलीनगर के रहने वाले वीर सिंह गौतम के माता पिता का देहांत हो गया है और वह अपनी छोटी बहन के साथ रहता है। इस घटना के बारे में वीर सिंह गौतम ने मंगलवार की रात को 16 अप्रैल को पुलिस को बताया कि गांव के दबंगों जिनका नाम मो. एजाद व सद्दाम पुत्र अलादीन एवं मुनव्वर व रेहान है पर आरोप लगाते हुए बताया कि शराब के नशे में चारों लोग उसके घर में घुसकर उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करने लगे। छेड़छाड़ का विरोध करने चारों दबंगों ने मिलकर भाई बहन को जमकर लात घूसों से मारा-पीटा और मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें :UPSC Ranking: भाजी विक्रेत्यांच्या मुलीने युपिएससी परीक्षेत ४९२ रँकिंग घेत वाढवला आई-बाबांचा स्वाभिमान !
आरोपों को वापस लेने का दबाव बनाया :
पीड़ित ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया और रात में ही सीओ रामनगर के साथ कोतवाली प्रभारी बदोसराय प्रफुल्ल यादव भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। जिसके बाद पीड़ित भाई बहन का मेडिकल करवाया गया और उन्हें उनके घर छोड़ दिया। सूत्रों की मानें तो जब दबंगों को पता चला दोनों भाई बहन ने पुलिस को घटना के बारे में सब बता दिया है और पुलिस कार्रवाई जारी है तो ऐसे में दबंगों ने पीड़ितों द्वारा उनपर लगाये आरोपों को वापस लेने का दबाव बनाया और अगले दिन पीड़ितों को कोतवाली लाकर सुलह करवा लिया गया और दोनों भाई बहन आरोपों से मुकर गये जिसकी चर्चा क्षेत्र में बनी हुई है।
यह भी पढ़ें :500 से ज्यादा दलित-आदिवासी-किन्नर और महिलाओं को बनाया राम मंदिर का पुजारी, 1100 लोगों को रामपंथ की दीक्षा
कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल कुमार यादव ने क्या कहा ?
इस मामले में कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना पीड़ितों के द्वारा फोन पर दी गई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पीड़ितों का मेडिकल कराया गया। लेकिन दूसरे दिन दोनों एफिडेविट देकर आरोपों से मुकर गए और सुलह कर लिया।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।