बांदा में जातिवादियों पर दलित परिवार को बेरहमी से पीटने और महिला से अश्लील हरकत कर कपड़े फाड़ने का आरोप

Share News:

उत्तरप्रदेश से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। उत्तरप्रदेश में एक दलित परिवार पर गुंडों ने हमला कर दिया। गुंडों ने परिवार को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा और यहां तक कि एक महिला के कपड़े तक फाड़ दिए और उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की गई। परिवार ने पुलिस से इस घटना की शिकायत की लेकिन किसी उनकी एक न सुनी। पीड़ित दलित परिवार पिछलें दो महीनें से न्याय के लिए दर दर  भटक रहा है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें :UP के अंबेडकर नगर में नमकीन न देने पर एक युवक ने दलित दुकानदार को पेट्रोल डालकर जलाया, आरोपी गिरफ्तार

जातिसूचक गालियां दी गईं :

उत्तरप्रदेश के बांदा में कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा के रहने वाले शख्स के बयान के मुताबिक पिछले साल 23 दिसंबर को उन्होंने अपने बेटे को दुकान से सौदा लेने के लिए भेजा था । जब उनका बेटा सौदा लेकर घर लौट रहा था कि तभी रास्ते में छोटे, बलबीर और रामश्री ने पुरानी रंजिश के कारण उनके बेटे को रोक लिया और उसके साथ गाली गलौच करने लगे। आरोपियों ने उनके बेटे से कहा कि तुम्हारा बाप प्रधान बन गया है तो अपने आपको बड़ा नेता समझ रहे हो। जब पीड़ित ने इस गाली गलौच का विरोध किया तो वह उसके साथ मारपीट करने लगे और उसे निहत्था कर भाग निकले। जब काफी देर तक पीड़ित अपने घर नहीं पहुँचा तो परिवार वालों ने उसकी खोजबीन की और पीड़ित नाली के पास गंभीर हालत में पड़ा था। पीड़ित को परिवार वाले घर लेकर आए और जब उसे होश आया तो उसने पूरी घटना परिवार वालों को बताई।

यह भी पढ़ें :Custodial Death : पुलिस कस्टडी में दलित-आदिवासियों की मौत का आंकड़ा आपको चौंका देगा..

लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा :

जब परिवार वाले आरोपियों के घर इसकी शिकायत लेकर गए तो कल्लू और उनके तीनें बेटों के साथ उनके जानकर श्रीचंद्र और जोकर ने पीडित परिवार पर हमला कर दिया। उनके साथ बेरहमी से लाठी डंडों से मारपीट की और घर महिला के कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की गई। जब आसपास के लोग पीड़ित परिवार को बचाने आगे आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत कोतवाली शहर के पुलिस अधिकारियों से की लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया और आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला, गाली गलौच सहित अन्य धाराओँ में मामला दर्ज हुआ।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *