Badaun news : जातिवादियों ने दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने पर दी थी जान से मारने की धमकी, पुलिस की मौजूदगी में धूमधाम से निकली बारात

Share News:

उत्तर प्रदेश में आए दिन दलितों के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं। महिला अपराध भी चरम पर है, इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। अभी हाल ही में एक घटना से उत्तरप्रदेश में हड़कंप मच गया है। दरअसल उत्तरप्रदेश में एक दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से गुंडों ने मना कर दिया और दूल्हे को धमकाया गया और कहा गया कि अगर वह घोड़ी चढ़ेगा तो उसका सिर काट दिया जाएगा। आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें :पितृसत्ता और मनुवादी व्यवस्था को बढ़ावा देती फिल्में और टीवी सीरियल महिलाओं को बना रहे मानसिक गुलाम

पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे की बारात :

दरअसल उत्तरप्रदेश के बदायूं में एक दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने पर सिर काटने का फरमान जारी कर दिया गया। इसकी जानकारी मिलते ही दूल्हे के परिवार ने मुख्यमंत्री से शिकायत की। जिसके बाद कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे को घोड़ी पर बैठाकर धूमधाम से बारात निकासी की गई। पुलिस के इस कदम से दलित परिवार के लोग काफी खुश है।

यह भी पढ़ें :200 तरह के होते हैं जुकाम फैलाने वाले वायरल, अगर आप भी हैं जुकाम से पीड़ित तो घर पर ही रहकर करें ये काम

सिर काटने को फरमान :

यह मामला बदायूं के सहसवान क्षेत्र के चंदेसी गांव का है। ऐसा कहा गया है कि इस गांव में यादव लोगों की संख्या ज्यादा है गांव के ही रहने वाले महेश वाल्मीकि की बेटी खुशबू की बारात रविवार 3 मार्च को आनी थी। इसकी जानकारी मिलते ही गुंडों ने दलित परिवार को कहा कि अगर दूल्हा गांव में घोड़ी पर चढ़कर आएगा तो उसका सिर काट दिया जाएगा। जातिवादी गुंडों का ऐसा कहना है कि आज तक गांव में कोई दलित दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर बारात लेकर नहीं आया है। दलित दूल्हा बिना घोड़ी पर चढ़ें बारात ले जा सकता है।

यह भी पढ़ें :कहीं आप किसी बच्चे की बौद्धिक मंदता के लिए ज़िम्मेदार तो नहीं ?

भीम आर्मी के नेता ने क्या कहा ?

जब इस घटना की जानकारी भीम आर्मी की पार्टी को हुई तो पार्टी के नेता ने गांव जाकर पूरे मामले की जानकारी ली। बरेली मंडल के अध्यक्ष विकास मंडल ने बताया कि एक गांव में दो बारात आनी थी। एक 3 मार्च और दूसरी 6 मार्च को इसको लेकर गांव के  गुंडों ने एक दलित परिवार को फरमान जारी किया था कि गांव में दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर नहीं गुजरेगा। अगर वह ऐसा करता है तो उसका सिर काट दिया जाएगा। इसको लेकर अधिकारियों से बातचीत की गई। पुलिस फोर्स की मौजदूगी में दलित बेटी की शादी होकर उसे विदा किया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दबंगों के खिलाफ शिकायत मिली थी. बारात की सकुशल विदाई करा दी गई है। जो भी दबंग ऐसी धमकी देगा उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *