IIT Bombay Student Suicide: एग्ज़ाम के एक दिन बाद ऐसा क्या हुआ कि दलित छात्र ने हॉस्टल की 7वीं मंज़िल से लगा दी छलांग

Share News:

Mumbai Crime News- रविवार 12 फरवरी को मुंबई के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Bombay) में दलित छात्र दर्शन सोलंकी ने अपने हॉस्टल की 7वीं मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली। कॉलेज के छात्र संगठन के मुताबिक कॉलेज में दलित छात्रों के साथ बढ़ते जातिय भेदभाव के कारण दर्शन ने सुसाइड की है। हालांकि पावी पुलिस का कहना है कि दर्शन की मौत दुर्घटनावश हॉस्टल की इमारत से गिरने की वजह से हई है। हालांकि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने इसके बावजूद हत्या के कारण की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि दर्शन के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

य़ह भी पढ़े:  धर्मांतरित आदिवासियों को आरक्षण की सूची से हटाया जाए: जनजाति सुरक्षा मंच

तीन महिने पहले लिया था दाखिला :  

 

जानकारी के मुताबिक दर्शन गुजरात अहमादाबाद का कहने वाला है। तीन महिने पहले ही उसने IIT बॉम्बे में एडमिशन लिया था। दर्शन मुंबई के पवई इलाके में मौजूद IIT बॉम्बे के केमिकल इंडिनियरिंग के फर्स्ट ईयर का छात्र था। बीते शनिवार को उसके फर्स्ट ईयर के एग्ज़ाम खत्म हुए थे और रविवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे उसने उसने हॉस्टल के 7वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान ले ली।

य़ह भी पढ़े: मध्यप्रदेश से राजस्थान तक तीन बड़े मामले, जहां जातिवादियों ने रोकी दलितों की शादी

पढ़ाई के दबाव में किया सुसाइड :

अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक दर्शन के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। दूसरी और मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि दलित छात्र दर्शन सोलंकी ने “पढ़ाई के दबाव में आकर सुसाइड जैसा कदम उठाया है। मामले पर पवई पुलिस अधिक्षक बुधन सावंतके का कहना है कि,” पहली नज़र में यह मामला दुर्घटना से हुई मौत लग रही है।“ वह मानसिक अवसाद में था इसलिए हर एंगल पर जांच कि जाएगी। पुलिस के मुताबिक दर्शन के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है इसलिए मौत कारण अभी तर साफ नहीं है।

 

य़ह भी पढ़े: बिहार: गोपालगंज के सरकारी स्कूल में दलित बच्चो के शौचालय उपयोग पर प्रंसिपल ने लगाई रोक

जाति के कारण किया सुसाइड:

दर्शन की मौत को IIT बॉम्बे के APPPSC यानी (अंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्किल) ने जाति के आधार पर हो रहे भेदभाव का नतीजा बताया। उनके मुताबिक दर्शन ने सुसाइड नहीं किया बल्कि यह संस्थागत हत्या है। ट्वीट करके APPPSC ने लिखा कि हम 18 साल के दलित छात्र दर्शन सोलंकी के निधन पर शोक जताते हैं। दर्शन ने 3 महिने पहले ही बीटेक में दाखिला लिया था।

य़ह भी पढ़े: संभल में दलित बेटी की शादी रोकने का मामला, जातिवादियो ने दी बारात न चढ़ने की धमकी, वीडियो आया सामने

उन्होंने आगे लिखा कि, हमारी शिकायतों के बावजूद संस्थान ने दलित आदिवासी छात्रों के लिए कैंपस को समावेशी और सुरक्षित नहीं बनाया। फर्स्ट ईयर के छात्रों को आरक्षण विरोधी भावनाओं और गैर योग्यता के तानों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न सहना पड़ता है. APPPSC ने अपने इंस्टाग्राम पर भी IIT कैंपस में दलित छात्रों से भेदभाव और उत्पीड़न होने का आरोप लगाया है।

 

 

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!