GROUND REPORT : रामपुर की दलित-पिछड़ी और मुस्लिम जनता बोली मोदी है तो सहूलियत है, वोट जायेगा सिर्फ भाजपा को

Share News:

लोगों का कहना है कि “मोदी है तो सहूलियत है” मोदी के होने से हर बात की सहूलियत है लड़ाई झगड़ा नहीं हो रहा है, भरपूर अनाज भी हमें मिल रहा है, हमारा काम-धंधा भले ही मंदा चल रहा हो, लेकिन हमारा वोट मोदी को जायेगा….

रामपुर से वरिष्ठ पत्रकार अजय प्रकाश की ग्राउंड रिपोर्ट

GROUND REPORT ELECTION 2024 : चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद से लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर शोर से शुरु हो गयी हैं। हर पार्टी चुनाव प्रचार तेजी से कर रही हैं। नारेबाजी जोर शोर से हे रही हैं। सभी पार्टियां खुद को दूसरी पार्टी से बेहतर दिखाने की जुगत में लगी हुई हैं। इस बार दलित टाइम्स की टीम उत्तर प्रदेश राज्य रामपुर क्षेत्र में पहुंची। वहां की स्थानीय जनता से आने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में जाना कि रामपुर में उन्हें इस बार किस पार्टी का पलड़ा भारी लग रहा है। हमारी टीम ने जनता का मिजाज जानने की भी कोशिश की कि वह किसके साथ है। हालांकि ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान हमारी टीम ने जाना कि रामपुर में अधिकतर लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का समर्थन किया। आखिर इस बार रामपुर में भाजपा आगे क्यों हैं? क्या है इसके पीछे की मुख्य वजह जानिये।

यह भी पढ़ें :Muradabad Ground report : बीजेपी के पक्ष में जाएगा इस बार मुरादाबाद का मुसलमान

भाजपा का भरपूर समर्थन

रामपुर में ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान जाना कि इस बार आज़म खान के गढ़ रामपुर में मोदी की पार्टी BJP आगे दिख रही है। रामपुर के स्थानीय लोगों ने भाजपा का भरपूर समर्थन किया। जब हमने लोगों से सवाल किया कि ऐसा क्या है मोदी में ? तो इस सवाल के जवाब में लोगों ने कहा कि “मोदी है तो सहूलियत है”। मोदी के समर्थन में लोगों का कहना है कि मोदी के होने से हर बात की सहूलियत है लड़ाई झगड़ा नहीं हो रहा है। भरपूर अनाज भी हमें मिल रहा है। हमारा काम धंधा भले ही मंदा चल रहा हो, लेकिन हमारा वोट मोदी को जायेगा।

यह भी पढ़ें :गया में होली पर दबंगों ने संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा को खंडित किया, विरोध करने पर दलितों के साथ मारपीट

घनश्‍याम लोधी सही प्रत्याशी :

आजम खान के गढ़ रामपुर में इस बार BJP  मजबूत हालत में नजर आ रही है। सबसे ताज्जुब की बात यह है कि यहां कोई गठबंधन के प्रत्याशी रामपुर से जामा मस्जिद के इमाम मोहिबुल्‍लाह नदवी का नाम तक नहीं जानता। वहीं 2022 के उपचुनाव में बीजेपी के घनश्‍याम लोधी ने सपा के गढ़ में सेंध लगाई थी, इसीलिए भाजपा ने उन्हें यहां से न सिर्फ टिकट दिया है, बल्कि जनता भी इस बात पर मोहर लगा रही है कि पार्टी ने सही प्रत्याशी चुना है, जिनकी जीत लगभग तय है।

यह भी पढ़ें :PM मोदी का दावा ‘दलित-आदिवासी हमारी गरीब समर्थक योजनाओं के सबसे बड़े लाभार्थी’, जानिये क्या हैं वो योजनायें

समाजवादी पार्टी के प्रति जनता का समर्थन खुछ खास नहीं :

रामपुर में इस बार आज़म खान की समाजवादी पार्टी के प्रति जनता का समर्थन कुछ खास नजर नहीं आ रहा। ग्राउंड जीरो पर हिंदू हों या मुस्लिम—दलित, ज्यादातर जनता का मोदी के प्रति समर्थन अधिक देखने को मिला। लोगों का ऐसा भी कहना है कि जब सरकार ऊपर से लेकर नीचे तक बीजेपी की है तो वोट तो मोदी को ही जायेगा। मोदी के राज में सुविधाएं हैं लोगों को कोई परेशानी नहीं है।

यह भी पढ़ें :दतिया में दलित शख्स से मारपीट के मामले में कोर्ट ने आरोपियों को भेजा जेल, लगाया जुर्माना

रामपुर के पिछले 9 साल के विकास से जनता खुश

ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान जनता यह भी कहती नजर आयी कि रामपुर में अब तक पिछले 9 साल में जो विकास हुआ है वह हमारे लिये काफी है। मोदी जी के आने के बाद हमारी भूखों मरने की नौबत नहीं आ रही है। अच्छी सड़कें बनाकर योगी—मोदी की सरकार ने रामपुर में जो कार्य किया है इस पर भी रामपुर की जनता काफी खुश नजर आयी। भाजपा का समर्थन करते हुए लोगों का ऐसा भी कहना है कि भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के सामने जो भी समस्याएं रहीं, उन सभी समस्याओं का उन्होंने समाधान किया है जैसे रामपुर बाईपास के विषय में उन्होंने अच्छा काम किया है।

यह भी पढ़ें :PM मोदी का दावा ‘दलित-आदिवासी हमारी गरीब समर्थक योजनाओं के सबसे बड़े लाभार्थी’, जानिये क्या हैं वो योजनायें

मुस्लिम समुदाय ने किस पार्टी का समर्थन किया ?

हमारी टीम ने जब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों से लोकसभा चुनाव के बारे में जाना तो उनका भी समर्थन भाजपा की तरफ रहा। रामपुर में अब तक हुए विकास काम के प्रति भी मुस्लिम समुदाय सहमत हैं। भाजपा के काम से मुस्लिम समुदाय भी काफी खुश है।

 

 

(प्रस्तुति  : उषा परेवा)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!